पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि पर रालोद में उबाल

जागरण संवाददाता, शामली : पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ी कीमतों के विरोध में रालोद क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Sep 2018 09:33 PM (IST) Updated:Mon, 10 Sep 2018 09:33 PM (IST)
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि पर रालोद में उबाल
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि पर रालोद में उबाल

जागरण संवाददाता, शामली : पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ी कीमतों के विरोध में रालोद कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकालते हुए विरोध प्रदर्शन किया। रालोद कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार से बढ़ी कीमतों को वापस लेने की पुरजोर तरीके से वकालत की गई। शहर के बाजारों से पैदल मार्च निकालते हुए शिव चौक पर एसडीएम प्रशांत कुमार को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।

सोमवार को रालोद कार्यकर्ताओं ने विशाल पैदल मार्च निकाला। माजरा रोड स्थित पार्टी कार्यालय से जिलाध्यक्ष योगेंद्र चेयरमैन के नेतृत्व में पैदल मार्च शुरू किया गया।पैदल मार्च शहर के मुख्य मार्गों से निकाला गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। स्लोगन लिखी तख्तियों और नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता शिव चौक पर पहुंचे। यहां बढ़ी कीमतों के विरोध में कुछ कार्यकर्ता झोटा-बुग्गी लेकर भी पहुंच गए। जाम की स्थिति होने से रालोद पदाधिकारियों ने इसे थोड़ी देर बाद ही निकलवा दिया। इस अवसर पर रालोद के राष्ट्रीय महासचिव अशरफ अली खान ने कहा कि रोजाना पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। भाजपा सरकार में किसान, गरीब, मजदूर और व्यापारी समेत प्रत्येक तबका बेहाल हो गया है। डीजल व्यवासयिक एवं निजी वाहनों के साथ ही किसान के खेती संबंधी कार्यों में भी प्रयुक्त किया जाता है, डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर बकाया गन्ना भुगतान की बाट देख रहे किसानों पर कुठाराघात किया गया है। जिलाध्यक्ष योगेंद्र चेयरमैन ने कहा कि रसोई गैस की आसामान छूती कीमतों ने गरीबों व आमजन के मुंह से निवाला छीनने का कार्य किया है। रसोई गैस की वृद्धि वापिस ली जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि उप्र में किसानों की दयनीय हालत को देखते हएु सरकार को उनके बिजली के बिल भी माफ करने चाहिए, लेकिन सरकार किसानों की ओर से आंखों को बंद किए बैठी है। इस मौके पर रणधावा मलिक, सनोज चौधरी, सरोज मलिक, कवर हसन, देवेंद्र तोमर, रजनीश कोरी, अनवार चौधरी, पूर्व विधायक नवाजिश आलम, सुनील मलिक, डा. सऊद हसन, आशुतोष पंवार, विकास धीमान, विशाल कुमार, मंगल ¨सह पंवार, देवानंद गौड, शेर मोहम्मद, ताज मोहम्मद, डा. मुबारक अली आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी