पूरी ताकत और क्षमता से करेंगे जनता की सेवा : जितिन

जितिन प्रसाद को कैबिनेट मंत्री बनाकर सरकार ने कितनी अहम जिम्मेदारी सौंपी है इसका अहसास उन्हें भी है। उनका कहना है कि भारतीय जनता पार्टी ने जो विश्वास उन पर जताया गया है। उस पर पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करेंगे। प्रदेश के साथ-साथ रुहेलखंड पर भी उनका विशेष ध्यान रहेगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 12:48 AM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 12:48 AM (IST)
पूरी ताकत और क्षमता से करेंगे जनता की सेवा : जितिन
पूरी ताकत और क्षमता से करेंगे जनता की सेवा : जितिन

जेएनएन, शाहजहांपुर : जितिन प्रसाद को कैबिनेट मंत्री बनाकर सरकार ने कितनी अहम जिम्मेदारी सौंपी है इसका अहसास उन्हें भी है। उनका कहना है कि भारतीय जनता पार्टी ने जो विश्वास उन पर जताया गया है। उस पर पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करेंगे। प्रदेश के साथ-साथ रुहेलखंड पर भी उनका विशेष ध्यान रहेगा।

रविवार को शपथ ग्रहण के बाद दैनिक जागरण के संवाददाता से फोन पर हुई बातचीत में जितिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इन सभी ने जो व्यक्तिगत सम्मान उन्हें दिया। उन पर जो विश्वास जताया पर वह उसे वह कायम रखेंगे। जितिन ने कहा कि जनभावना व जनता की सेवा करने का जो उद्देश्य है उसे पूरे जी जान व लगन से पूरा करने की कोशिश की जाएगी। भारतीय जनता पार्टी व उसके नेतृत्व के उद्देश्य, जनता की समस्याओं का निस्तारण और आने वाले समय में उत्तर प्रदेश के भविष्य के लिए प्रयासरत रहेंगे। जितिन ने कहा कि उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी गई है और दी जाएगी उसे वह पूरी मेहनत व लगन से पूरा करेंगे। रूहेलखंड की जनता की उम्मीदों के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र उनका घर है। प्रदेश के साथ-साथ यहां भी बेहतर करने के लिए वह स्वयं प्रयासरत रहेंगे। जितिन प्रसाद ने कहा कि उनके राजनीतिक जीवन का यही उद्देश्य था कि पूरी ताकत व क्षमता के साथ जनता की सेवा करें। उन्हें अवसर मिला है वह किसी को निराश नहीं करेंगे।

chat bot
आपका साथी