दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर ओवरटेक करते समय ट्रक हुए खराब, ढाई घंटे बाधित रहा यातायात

संवाद सूत्र बंथरा लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओवरटेक करने के दौरान सोमवार दोपहर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Dec 2020 12:48 AM (IST) Updated:Tue, 22 Dec 2020 12:48 AM (IST)
दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर ओवरटेक करते समय ट्रक हुए खराब, ढाई घंटे बाधित रहा यातायात
दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर ओवरटेक करते समय ट्रक हुए खराब, ढाई घंटे बाधित रहा यातायात

संवाद सूत्र, बंथरा : लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओवरटेक करने के दौरान सोमवार दोपहर दो ट्रक खराब हो गए, जिससे करीब ढाई घंटे तक जाम लगा रहा। इस दौरान छोटे वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से निकाला गया। दोपहर करीब 12 बजे बरेली मोड़ बाईपास स्थित गर्रा पुल के पास बदायूं बांस लेकर जा रहे ट्रक में तकनीकी खराबी आ गई। इस बीच उसे ओवरटेक करने में बरेली की ओर जा रहा एक दूसरा ट्रक भी खराब हो गया, जिस कारण जाम लग गया। रोडवेज बसों व छोटे वाहनों को ढका उधरनपुर होते हुए बंथरा में मेडिकल कालेज के पास निकाला गया। जिस कारण शहर में भी जाम की स्थिति रही। पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रकों को हटवाया। करीब ढाई बजे के बाद यातायात सुचारू हुआ। शहर में जाम से परेशान रहे लोग

जासं, शाहजहांपुर : हाईवे पर लोग जाम से जूझे तो शहर में भी स्थिति काफी खराब रही। रोडवेज व कचहरी ओवरब्रिज पर सोमवार को दिन में जाम की स्थिति रही। होमगार्ड यातायात बहाल कराने की कोशिश करते रहे, लेकिन सफलता न मिली। कोहरे में अनियंत्रित होकर पलटी डीसीएम, चालक घायल

संसू, मीरानपुर कटरा : चीनी मिल का बारदाना लेकर जा रही डीसीएम सोमवार सुबह कोहरे में अनियंत्रित होकर कसरक रेलवे क्रॉसिग के पास पलट गई। जिससे चालक घायल हो गया। जिससे लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम भी लग गया।

बरेली जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र के बकैनिया गांव निवासी संजीव कुमार डीसीएम चलाता है। सोमवार को निगोही की डालमिया चीनी मिल के बारदाने को फरीदपुर से लोड करके निगोही जा रहा था। कसरक रेलवे क्रॉसिग के पास डीएम अनियंत्रित होकर पलट गई। चालक ने बताया कि कोहरा होने की वजह से डीसीएम पर अपना नियंत्रण खो बैठे थे।

chat bot
आपका साथी