व्यापारियों ने किया ऑनलाइन शॉपिग का विरोध

उद्योग व्यापार मंडल के व्यापारियों ने ऑनलाइन शॉपिग का विरोध करते हुए एडीएम वित्त को ज्ञापन सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Aug 2019 05:33 PM (IST) Updated:Fri, 30 Aug 2019 05:33 PM (IST)
व्यापारियों ने किया ऑनलाइन शॉपिग का विरोध
व्यापारियों ने किया ऑनलाइन शॉपिग का विरोध

जेएनएन, शाहजहांपुर : उद्योग व्यापार मंडल के व्यापारियों ने ऑनलाइन शॉपिग का विरोध करते हुए कलेक्ट्रेट में धरना-प्रदर्शन किया। इसके बाद प्रधानमंत्री को संबोधित मांग पत्र एडीएम वित्त अमरपाल सिंह को दिया। ज्ञापन में कहा गया कि ऑनलाइन शॉपिग से व्यापार चौपट हो रहा है। बड़ी कंपनियां खुदरा बाजार में उतरकर ग्राहकों को अपनी ओर भ्रामक विज्ञापनों से आकर्षित कर अपनी ओर खींचती चली जा रही है। जिससे छोटे व्यापारियों के पास से 50 फीसद ग्राहक कम हो गए र्ह। व्यापार संबंधित खर्चा जैसे बिजली, किराया आदि को पूरा करने तक में दिक्कत आ रही है। व्यापारियों ने कहा कि अब तो त्योहारों पर भी ग्राहकों की संख्या बेहद कम रहती है। यदि सरकार ने जल्द इस ओर ध्यान नहीं दिया तो दुकानदारों का व्यापार चौपट हो जाएगा। व्यापारियों ने ऑनलाइन शॉपिग पर रोक लगाने की मांग की। जिलाध्यक्ष मनीष गुप्ता, सचिन, रामकुमार गुप्ता, विनय अग्रवाल, वेद प्रकाश गुप्ता, राजू बग्गा, रजनीश मिश्र, सचिन अग्रवाल, किशनलाल, पप्पू राठौर, उमेश रावत, आलोक, गौरव गुप्ता, राजीव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी