Shahjahanpur : धार्मिक यात्रा पर जा रहे तमिलनाडु के युवक की ट्रेन से गिरकर मौत, चेनपुलिंग कर रुकवाई गई ट्रेन

Shahjahanpur तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले के रेसकोर्स क्षेत्र निवासी वीरमणि अय्यर 10 दिन पहले स्वजन के साथ धार्मिक यात्रा करने निकले थे। सबसे पहले मथुरा जाने के बाद वहां सें काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस से आगरा होते हुए बनारस जा रहे थे।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Thu, 25 May 2023 04:46 PM (IST) Updated:Thu, 25 May 2023 04:46 PM (IST)
Shahjahanpur : धार्मिक यात्रा पर जा रहे तमिलनाडु के युवक की ट्रेन से गिरकर मौत, चेनपुलिंग कर रुकवाई गई ट्रेन
Shahjahanpur : धार्मिक यात्रा पर जा रहे तमिलनाडु के युवक की ट्रेन से गिरकर मौत, चेनपुलिंग कर रुकवाई गई ट्रेन

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर : धार्मिक यात्रा पर निकले तमिलनाडु के युवक की ट्रेन से गिरकर मृत्यु हो गई। स्वजन ने चेनपुलिंग कर ट्रेन को रुकवाया। जिसके बाद शव को ट्रैक से हटाया गया।

तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले के रेसकोर्स क्षेत्र निवासी वीरमणि अय्यर 10 दिन पहले स्वजन के साथ धार्मिक यात्रा करने निकले थे। सबसे पहले मथुरा जाने के बाद वहां सें काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस से आगरा होते हुए बनारस जा रहे थे। लखनऊ-दिल्ली रेल मार्ग स्थित रोजा जंक्शन के पास वीरमणि ट्रेन से गिर गए।

ट्रेन में सवार उनके स्वजन व साथियों ने टीटीई को सूचना दी जिसके बाद चेनपुलिंग कर ट्रेन को कहेलिया स्टेशन के पास रुकवा लिया। वहां से प्राइवेट वाहन से रोजा जंक्शन पहुंचे।

जीआरपी को पूरा घटनाक्रम बताया। जिसके बाद ट्रैक पर शव की तलाश की गई। जंक्शन से करीब एक किमी दूरी पर शव पड़ा मिला। चौकी प्रभारी धर्मेंद्र यादव ने बताया स्वजन के कहने पर यहीं अंत्येष्टि कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी