बसपा के लोकसभा प्रभारी समेत सात मुकदमे दर्ज

चुनाव आचार संहिता लागू होने के 24 घंटे के भीतर ही प्रशासन एक्शन में आ गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Mar 2019 08:18 AM (IST) Updated:Tue, 12 Mar 2019 08:18 AM (IST)
बसपा के लोकसभा प्रभारी समेत सात मुकदमे दर्ज
बसपा के लोकसभा प्रभारी समेत सात मुकदमे दर्ज

शाहजहांपुर : चुनाव आचार संहिता लागू होने के 24 घंटे के भीतर ही प्रशासन एक्शन में आ गया। चुनाव आयोग को आचार संहिता लागू होने की रिपोर्ट भेजने के बाद सभी अधिकारियों को आयोग की गाइड लाइन के तहत कार्य के निर्देश जारी कर दिए गए। चौबीस घंटे के भीतर ही इसका असर दिखा। बसपा गठबंधन के लोकसभा प्रभारी समेत सात मामलों में मुकदमा दर्ज करा दिया गया। सभी मामलों में 200 से ज्यादा लोग कार्रवाई के लिए चिन्हित किए गए हैं। सभी के खिलाफ चुनाव आचार संहिता तथा धारा 144 के उल्लंघन के तहत कार्रवाई की गई है। रविवार की शाम चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम अमृत त्रिपाठी ने पत्रकार वार्ता व राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर आचार संहिता लागू होने की जानकारी दी। इसके बाद प्रिटिग प्रेस पर छापेमारी, होíडंग, फ्लैक्स हटवाने की कार्रवाई शुरु हुई। सोमवार को पूरा प्रशासन एक्शन में आ गया। सीडीओ महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि चुनाव आचार संहिता के अनुपालन को सभी अधिकारी लगा दिए गए हैं। जनपद की सीमाओं पर निगरानी टीमें लग गई है। उड़नदस्ता टीमें भी गतिविधियों पर नजर रख रही है। -------------------- सदर तथा आरसी मिशन में दर्ज हुआ मुकदमा लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस समेत सार्वजनिक स्थल पर चुनाव प्रचार के प्रयास के आरोप में बसपा गठबंधन के लोकसभा प्रभारी अमर चंद्र जौहर के खिलाफ थाना सदर बाजार में मुकदमा दर्ज कराया गया। इसी थाने में विश्व हिदू परिषद 50 ज्ञात व 150 अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ चुनाव आचार संहिता तथा धारा 144 के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज हुआ है। आरसी मिशन थाने पांच मामले दर्ज कराए गए हैं। ----------------- उड़नदस्ता सदस्य के खिलाफ एसडीएम ने की कार्रवाई निर्धारित समय मौजूद न होने पर एसडीएम सदर वेद सिंह चौहान ने उड़नदस्ता टीम के सदस्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। फ्लाइंग सक्वॉड टीम सदस्य तारीख बख्श की आज से ड्यूटी थी, लेकिन वह समय से नहीं आए। उनके खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।

chat bot
आपका साथी