स्पेशल ट्रेन से पहुंचे श्रमिक, स्वयं सेवक ने बांटा भोजन

लुधियाना के डभौरा से सीतामणि जा रही स्पेशल ट्रेन को शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर रोका गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 11:42 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 11:42 PM (IST)
स्पेशल ट्रेन से पहुंचे श्रमिक, स्वयं सेवक ने बांटा भोजन
स्पेशल ट्रेन से पहुंचे श्रमिक, स्वयं सेवक ने बांटा भोजन

जेएनएन, शाहजहांपुर : लुधियाना के डभौरा से सीतामणि जा रही स्पेशल ट्रेन को शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर रोका गया। श्रमिकों को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ व स्काउट गाइड के सदस्यों ने भोजन के पैकेट व पानी की बोतले मुहैया कराई।

दूसरे राज्यों में फंसे श्रमिकों को स्पेशल ट्रेन से उनके घर पहुंचाया जा रहा है। गुरुवार शाम करीब छह बजे डभौरा से सीतामणि जाने वाली ट्रेन शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। यहां पहले से मौजूद राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कीर्ति कुमार, राजेश, राजेंद्र दीक्षित, चंद्रेश बाबू, रवि मिश्रा, राजेश अवस्थी, अमन कटियार आदि सदस्यों ने रेलवे के स्काउट गाइड के सदस्यों के साथ मिलकर ट्रेन के प्रत्येक कोच में जाकर भोजन के पैकेट व पानी की बोतले मुहैया कराई। इसके अलावा श्रमिकों की बोतले भी पाइप के जरिये भरी ताकि रास्ते में पानी की दिक्कते न हो। यह सेवा भाव राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सदस्य कई दिनों से चला रहे है क्योंकि श्रमिक स्पेशल में लोगों को पानी के लिए लगातार परेशान होना पड़ रहा था। इस दौरान रेलवे के अधिकारी भी मौजूद रहे। स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि फिजिकल डिस्टेंस के साथ सेवा कार्य किया गया।

chat bot
आपका साथी