सर्वर में फंसा राशन, 'ताले' में कैद गरीब की रोटी

खाद्यान्न वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए शहरी क्षेत्र में राशन की दुकानों में कैद होकर रह गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jan 2019 02:07 AM (IST) Updated:Sat, 12 Jan 2019 02:07 AM (IST)
सर्वर में फंसा राशन, 'ताले' में कैद गरीब की रोटी
सर्वर में फंसा राशन, 'ताले' में कैद गरीब की रोटी

शाहजहांपुर : खाद्यान्न वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए शहरी क्षेत्र में राशन की दुकानों पर ई-पॉश मशीन की व्यवस्था कराई गई। कालाबाजारी में तो इस व्यवस्था से काफी हद तक अंकुश लग गया, लेकिन आये दिन सर्वर डाउन होने की वजह से उपभोक्ताओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सर्वर में राशन फंसने की वजह से गरीबों का अनाज गोदामों के तालों में कैद होकर रह गया।

यहीं नहीं अब तो राशन विक्रेता भी आये दिन उपभोक्ताओं के साथ उत्पन्न हो रहे विवाद की वजह से परेशान होने लगे है। कुछ दिन पहले ही उप्र सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद के बैनर तले तमाम राशन विक्रेता इस बाबत एडीएम से मिले थे। लेकिन अभी तक इसका निराकरण नहीं हो पाया है। -----

ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू नहीं हुई व्यवस्था

अभी तक ई-पॉश मशीन से राशन वितरण की व्यवस्था ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू नहीं हुई है, जबकि एक साल से अधिक समय इस व्यवस्था को लागू हुए हो चुका है। --------

फैक्ट फाइल

- जनपद में 1385 सरकारी राशन दुकानें है।

- नगरीय क्षेत्र की 212 दुकानों को ही मशीनें मुहैया कराई गईं।

- 1173 दुकानों में ई-पॉश मशीन की अभी तक नहीं है सुविधा वर्जन :

चार-पांच दिनों से सर्वर में दिक्कत ज्यादा है। उच्चाधिकारियों को भी इस बावत बताया जा चुका है। ऐसे में राशन उपभोक्ताओं को थोड़ा धैर्य रखना होगा।

वेदप्रकाश, प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी

chat bot
आपका साथी