नमाज के बाद मुस्लिम समाज का प्रदर्शन, सड़क जाम

यति नरसिंहानंद सरस्वती के दिए बयान के विरोध में शुक्रवार को मुस्लिम समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया। भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए मुख्य सड़क जाम कर दी। एसपी एस आनंद के पहुंचने पर उन्हें तहरीर देते हुए नरसिंहानन्द के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर एनएसए लगाने की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 12:59 AM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 12:59 AM (IST)
नमाज के बाद मुस्लिम समाज का प्रदर्शन, सड़क जाम
नमाज के बाद मुस्लिम समाज का प्रदर्शन, सड़क जाम

जासं, शाहजहांपुर : यति नरसिंहानंद सरस्वती के दिए बयान के विरोध में शुक्रवार को मुस्लिम समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया। भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए मुख्य सड़क जाम कर दी। एसपी एस आनंद के पहुंचने पर उन्हें तहरीर देते हुए नरसिंहानन्द के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर एनएसए लगाने की मांग की।

शहर पेश इमाम मौलाना हुजूर अहमद मंजरी ने दो दिन पहले जामा मस्जिद व ईदगाह कमेटी की बैठक में नरसिंहानंद सरस्वती के बयान की निदा करते हुए कार्रवाई की मांग की थी। शुक्रवार को नमाज के बाद जामा मस्जिद पर एसपी को तहरीर देने की बात कही थी। दोपहर दो बजे नमाज समाप्त होने के बाद मस्जिद के बाहर लोगों ने नारेबाजी की। कुछ देर बाद राजघाट चौकी जाने वाले मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। एसपी एस आनंद, एएसपी सिटी संजय कुमार, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने शहर पेश इमाम से बात की। जिसके बाद इमाम ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। उन्होंने एसपी को तहरीर देते हुए कहा कि नरसिंहानन्द सरस्वती के बयान से मुस्लिम समाज आहत है। करीब 35 मिनट बाद जाम खुला। इस दौरान ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष राहत अली खां, जामा मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष तारिक अली खां, ईदगाह गदियाना के इमाम हाफिज अनीस अत्तारी, मोअज्जम अली, आफाक अली खां, सैयद कासिम रजा, मौलाना अनीस रजा खां, मो. नसीम खां आदि मौजूद रहे।

नरसिंहानंद सरस्वती को जेड प्लस देने की मांग

शाहजहांपुर : अंतरराष्ट्रीय हिदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल ने शुक्रवार को नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार को ज्ञापन दिया, जिसमें नरसिंहानंद सरस्वती को जेड प्लस सुरक्षा उपलब्ध कराने व उनका सिर कलम करने की धमकी देने वालों पर कार्रवाई की मांग की।

कहा कि नरसिंहानन्द गाजियाबाद के शिव शक्ति धाम डासना के महंत हैं। जिहाद, कट्टरपंथ व आतंकवाद का विरोध करने के कारण उन पर कई बार जानलेवा हमले का प्रयास हो चुका है। इसलिए उनको सुरक्षा मुहैया कराई जाए। इस दौरान सुरेश चंद्र सिंह, आशीष वर्मा, अजय, सक्षम गुप्ता, प्रांशु वर्मा, प्रेम, सुमित, भानु प्रताप गुप्ता, आलोक वर्मा आदि मौजूद रहे।

जलालाबाद : राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार धीरेश सिंह को सौंपा। संगठन के विभाग मंत्री अर्पित भाभाशाह ने नरसिंहानंद को धमकी देने वालों पर कार्रवाई की मांग की। विपिन सिंह, अमित गुप्ता, किशन गोस्वामी, चंदन गुप्ता, अजय कुमार, गोविद गुप्ता आदि शामिल रहे।

तिलहर : राष्ट्रीय बजरंग दल के मनोज कश्यप के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को एसडीएम को सौंपा। नरसिंहानन्द के साथ अप्रिय घटना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। तीन दिन पूर्व मुस्लिम समाज के लोगों ने नरसिंहानंद की गिरफ्तारी की मांग की थी। कोतवाल हरपाल सिंह बालियान के नेतृत्व में पुलिस ने शुक्रवार को नगर में पैदल मार्च भी किया।

chat bot
आपका साथी