एक लक्ष्य,भद्रशीला को सदानीरा बनाना

पौराणिक नदी भद्रशीला को सदानीरा बनाने के लिए रविवार को नदी के तट पर बसे गांव गोपालपुर ठठिउरा के मंदिर परिसर में बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Jun 2020 11:47 PM (IST) Updated:Sun, 28 Jun 2020 11:47 PM (IST)
एक लक्ष्य,भद्रशीला को सदानीरा बनाना
एक लक्ष्य,भद्रशीला को सदानीरा बनाना

जेएनएन, शाहजहांपुर : पौराणिक नदी भद्रशीला को सदानीरा बनाने के लिए रविवार को नदी के तट पर बसे गांव गोपालपुर ठठिउरा के मंदिर परिसर में बैठक हुई। इस दौरान नदी के कुल 14 सेक्टर बनाए जाने का निर्णय लिया गया। सभी प्रभारियों को एक जुलाई की बैठक में सेक्टर विस्तार की सूची सौंपने को कहा गया। लोकभारती के उत्तराखंड व पश्चिमी उप्र क्षेत्रीय संगठन मंत्री संजय उपाध्याय ने बताया कि एक जुलाई को राष्ट्रीय संगठन मंत्री बिजेंद्र पाल सिंह गुलौलाखेड़ा गांव में पौधारोपण व कुएं की सफाई की शुरूआत करेंगे। तीन दिन क्षेत्र मे प्रवास करेंगे। साथ ही सभी से एक जुलाई को नारायणपुर गांव में सत्यनारायण कथा में पूरी तैयारी के साथ पहुंचने का आह्वान किया। नदी प्रांत प्रमुख डा. विजय पाठक ने कहा कि दैनिक जागरण ने भद्रशीला नदी को सदानीरा बनाने की मुहिम चलाकर लोकभारती को मौका दिया है। भद्रशीला नदी पुनरोद्धार अध्ययन यात्रा प्रभारी रामसागर यादव, जिला सह प्रमुख संतोष दीक्षित, विभाग सह सहसंयोजक नीलाक्ष पाठक, ग्राम्य संस्कृति के क्षेत्रीय प्रमुख ग्राम प्रधान हबीबुल्ला, रिषी द्विवेदी, बलराम सिंह, देवेंद्र सिंह,अखिल द्विवेदी, मंदिर के पुजारी रामहरी दास, बरी के रामजी पाठक ने भी विचार व्यक्त किए।

chat bot
आपका साथी