लोदीपुर का जाम बना राहगीरों के लिए मुसीबत

लोदीपुर खन्नौत नदी के पुल से हथौड़ा चौराहा तक अक्सर जाम लगा रहता है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 06:26 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 06:26 PM (IST)
लोदीपुर का जाम बना राहगीरों के लिए मुसीबत
लोदीपुर का जाम बना राहगीरों के लिए मुसीबत

- दिनभर जाम में फंसकर जूझते हैं लोग, रास्ते में पुलिस नहीं आती नजर

- बड़े वाहनों की वजह से अक्सर जाम की स्थिति होती है उत्पन्न

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर: लोदीपुर खन्नौत नदी के पुल से हथौड़ा चौराहा तक अक्सर जाम लगा रहता है। जाम लगने की सबसे बड़ी वजह है है रोडवेज बस स्टैंड से गुजरने वाली बसें और डग्गामार वाहनों की भरमार। जिसमें टेंपों, ई-रिक्शा और तांगा शामिल हैं। जाम खुलवाने के लिए ट्रैफिक पुलिस मौजूद नहीं रहती है।

रोडवेज बस स्टैंड पर आने-जाने वाली बसें लोदीपुर से हथौड़ा चौराहा होकर गुजरती हैं। सड़क किनारे घनी बस्ती बनी हुई है। सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बरेली जाने वाले भारी वाहन इसी रोड से गुजरते हैं। डग्गामार वाहनों की संख्या इस रोड पर बहुत हैं। स्कूलों बसों का आवागमन इसी रूट से होता है। इसी के चलते हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। हथौड़ा चौराहा पर पुलिस पिकेट बनी है, लेकिन रास्ते में जाम को नियंत्रण करने के लिए कहीं भी पुलिस कर्मी तैनात नहीं किए जाते हैं। लोदीपुर से लेकर हथौड़ा चौराहा के बीच हमेशा जाम लगा रहता है। दो पहिया वाहनों से भी निकलना मुश्किल है। पुलिस नहीं दिखाई देती है। समस्या बड़ी है।

आशुतोष पांडेय

लोदीपुर रोड पर लोग दिनभर जाम से जूझते हैं। इसी वजह से समय से कार्यालय नहीं पहुंच पाते हैं। यातायात विभाग को इसके लिए व्यवस्था करनी चाहिए।

अभिषेक

-----------

वर्जन: जाम की समस्या से निपटने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। ट्रैफिक प्लान बनाकर जाम की समस्या का समाधान किया जाएगा।

डॉ. एस चिन्नप्पा, एसपी

chat bot
आपका साथी