कटरा विधायक पर गेटमैन से अभद्रता का आरोप

कटरा विधायक वीर विक्रम ¨सह पर हुलासनगरा रेलवे क्रा¨सग के गेटमैन से अभद्र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 12:15 AM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 12:15 AM (IST)
कटरा विधायक पर गेटमैन से अभद्रता का आरोप
कटरा विधायक पर गेटमैन से अभद्रता का आरोप

शाहजहांपुर : कटरा विधायक वीर विक्रम ¨सह पर हुलासनगरा रेलवे क्रा¨सग के गेटमैन से अभद्रता का आरोप लगा है। उन पर जबरन गेट खोलने के लिए दबाव बनाने व क्रा¨सग खुलने पर बीच ट्रैक पर वाहन खड़ा कर गेटमैन से गाली-गलौज का भी आरोप है। मामला रेलवे के मुरादाबाद मंडल तक पहुंचा तो खलबली मच गई। हालांकि इस मामले में थाने के इंस्पेक्टर से लेकर पुलिस के अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।

शुक्रवार रात हुलासनगला क्रा¨सग बंद थी। इस बीच वहां पर कटरा विधायक वीर विक्रम ¨सह ¨प्रस की गाड़ी पहुंची। बताया जाता है कि चालक ने गेटमैन से पूछा तो उसने सही जवाब नहीं दिया। जिसको लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि विधायक ने गेटमैन पर जबरन गेट खोलने का दबाव बनाया। उसके साथ गाली गलौज भी की, जब गेट खुल गया तो उन्होंने ट्रैक पर वाहन खड़ा कराकर दोबारा गेटमैन को गाली दी। मौके पर पुलिस बुलाकर गेटमैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए कहा। हालांकि पुलिस ने विवाद शांत करा दिया। इस मामले की जानकारी मुरादाबाद मंडल कार्यालय पहुंची, तो खलबली मच गई। वहीं विधायक वीर विक्रम ¨सह ने घटना से इन्कार किया है। उन्होंने कहा कि वह मौके पर थे ही नहीं। बताया कि चालक गाड़ी लेकर आ रहा था। गेट बंद होने पर उसने गेटमैन से समय के बारे में पूछा तो उससे विवाद होने लगा। आरोप है कि गेटमैन ने चालक के साथ गाली-गलौज की। तब तक वहां ड्यूटी पर तैनात सिपाही व अन्य लोग पहुंच गये। मैं मोहर्रम की ड्यूटी में हूं, क्रा¨सग पर किसका क्या विवाद हुआ है, इस बारे में कुछ पता नहीं है।

धनंयज ¨सह, इंस्पेक्टर कटरा

chat bot
आपका साथी