स्वच्छता अभियान को गति देगा जेसीआइ

शाहजहांपुर : स्वच्छता अभियान को जेसीआइ के पदाधिकारी पूरी तरह से साकार करने में अहम भ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Jan 2018 10:05 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jan 2018 10:05 PM (IST)
स्वच्छता अभियान को गति देगा जेसीआइ
स्वच्छता अभियान को गति देगा जेसीआइ

शाहजहांपुर : स्वच्छता अभियान को जेसीआइ के पदाधिकारी पूरी तरह से साकार करने में अहम भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा एलपीजी गैस से होने वाली घटनाओं पर भी अंकुश लगाने के लिए संस्था की ओर से मुहिम चलाई जाएगी। मुहिम के तहत कॉलेज की छात्राओं को इसके उपयोग के बारे में बताया जाएगा। जनहित से जुड़े इन मुद्दों को लेकर नवनियुक्त अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने एक रूपरेखा तैयार कर ली है। रविवार को मीडिया से मुखातिब हुए नवनियुक्त अध्यक्ष ने कहा कि सामाजिक कार्यकर्ता वे लोग होते है जो समाज में परिवर्तन की जरूरत महसूस करते है इसके लिए अपना जीवन समर्पित कर देते है। उन्होंने कहा कि जेसीआइ ने पूर्व में भी समाज हित में तमाम कार्य किए है। इस वर्ष भी तमाम सामाजिक कार्यों की जो योजना तैयार की है उसी पर सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मोतिया¨बद को लेकर वह काफी गंभीर है। यदि किसी को इस तरह कि दिक्कत है तो वह किसी भी समय मदद के लिए उनसे संपर्क कर सकता है। नवनियुक्त कार्यकारणी में मयंक बियानी को संस्था का सचिव व मयंक गर्ग को संस्था का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। इस मौके पर विपेश खंडेलवाल, अभिनव ओमर, अमित शर्मा, सचिन बाथम, भुवन बंसल, संदीप, किशोर गुप्ता,अमित गुप्ता आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी