बिजली कटौती के खिलाफ मिर्जापुर में जाम, प्रदर्शन

बिजली की आपात कटौती से परेशान उपभोक्ताओं का मंगलवार को धैर्य टूट गया। सैकड़ों उपभोक्ताओं ने कानपुर-मुरादाबाद राज्यमार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। करीब एक घंटे के प्रदर्शन से वाहनों की लंबी कतार लग गई। प्रशासन में खलबली मच गई

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 12:55 AM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 12:55 AM (IST)
बिजली कटौती के खिलाफ मिर्जापुर में जाम, प्रदर्शन
बिजली कटौती के खिलाफ मिर्जापुर में जाम, प्रदर्शन

जेएनएन, शाहजहांपुर : बिजली की आपात कटौती से परेशान उपभोक्ताओं का मंगलवार को धैर्य टूट गया। सैकड़ों उपभोक्ताओं ने कानपुर-मुरादाबाद राज्यमार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। करीब एक घंटे के प्रदर्शन से वाहनों की लंबी कतार लग गई। प्रशासन में खलबली मच गई। थानाध्यक्ष की मानमनौव्वल के बावजूद प्रदर्शनकारी नहीं माने। शाम पांच बजे आपूर्ति सुचारू होने पर ही जाम खोला। बिजली विभाग के कर्मचारियों की मनमानी के चलते कस्बा क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था आये दिन ध्वस्त रहती है सोमवार को लगभग 11 बजे गई बिजली के मंगलवार को चार बजे तक न आने पर उपभोक्ताओं का धैर्य जवाब दे दिया। अभियंताओं से संतोषजनक जवाब न मिलने पर सभी ने हाइवे पर जाम लगा दिया। मुख्य चौराहे पर लकडी के तख्त तथा बेंच डालकर कानपुर-मुरादाबाद राज्य राजमार्ग का आवागमन ठप कर दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। थानाध्यक्ष मानबहादुर सिंह मय फोर्स के साथ पहुंचे। उपभोक्ताओं को जाम खुलवाने के लिये काफी देर तक समझाते रहे। मगर उपभोक्ता जिद पर अडे़ रहे। लगभग पांच बजे बिजली आपूर्ति सुचारू होने पर उपभोक्ताओं ने जाम को खोल दिया। प्रदर्शन में राजीव पांडेय, अखिलेश गुप्ता, प्रेमनरायन पांडेय, अजय वर्मा, अर्पित पांडेय अतुल गुप्ता, सतेंद्र गुप्ता, राजन रघुवंशी, राजन पांडेय, रजत गुप्ता, अनुज पांडेय, विशाल गुप्ता आदि शामिल रहे।

जाम खुलते ही बिजली गुल

जाम खुलने के बाद बिजली आपूर्ति दोबारा से ठप हो गई। इससे उपभोक्ता बेहाल हो गए। समाचार लिखे जाने तक बिजली आपूर्ति ठप रही। अभियंताओं के फोन न उठाने पर उपभोक्ता बेहद नाराज हुए। जलालाबाद, कलान में बिजली लाइने खराब है। बदलाव के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली आपूर्ति के लिए अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए गए है।

रामनरेश गौतम, अधीक्षण अभियंता

chat bot
आपका साथी