हादसे में लखीमपुर के युवक की मौत, पांच घायल

कांट-जलालाबाद राज्य राजमार्ग पर बुधवार सुबह खाली गैस कैप्सूल ने कार को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में हरियाणा से मजदूरी कर वापस घर जा रहे कार सवार लखीमपुर खीरी के युवक की मौत हो गई। जबकि दो महिलाओं समेत पांच लोग घायल हो गए

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Aug 2021 12:19 AM (IST) Updated:Thu, 19 Aug 2021 12:19 AM (IST)
हादसे में लखीमपुर के युवक की मौत, पांच घायल
हादसे में लखीमपुर के युवक की मौत, पांच घायल

जेएनएन, शाहजहांपुर : कांट-जलालाबाद राज्य राजमार्ग पर बुधवार सुबह खाली गैस कैप्सूल ने कार को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में हरियाणा से मजदूरी कर वापस घर जा रहे कार सवार लखीमपुर खीरी के युवक की मौत हो गई। जबकि दो महिलाओं समेत पांच लोग घायल हो गए।

लखीमपुर खीरी जिले के मितौली थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी विजय कुमार हरियाणा में मजदूरी करते थे। जहां क्षेत्र के ही मैगलगंज थाना क्षेत्र के सिकटिया गांव निवासी उमेश कुमार, उनकी पत्नी बसंती देवी, सीतापुर जिले के पिसावां थाना क्षेत्र के बेनियापुर गांव निवासी दुर्गेश उनकी पत्नी नीरजा, नरेंद्र, जगन्नाथ भी मजदूरी करते थे। रक्षाबंधन मनाने के लिए सभी लोग कार से वापस घर आ रहे थे। कांट थाना क्षेत्र के जमौर स्थित बाटलिग प्लांट के पास बुधवार सुबह करीब पांच बजे सामने से आ रहे एक खाली गैस कैप्सूल ने कार को टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार विजय कुमार, बसंती देवी, नीरजा, नरेंद्र, जगन्नाथ घायल हो गए। वाहनों की चपेट में आकर वहां खड़े कांट निवासी विजय भी चोटिल हो गए। सभी को राजकीय मेडिकल कालेज ले जाया गया, जहां से लखीमपुर निवासी विजय कुमार को मृत घोषित कर दिया गया। चोटिल कांट के विजय को छोड़ अन्य घायलों को बरेली रेफर कर दिया गया।

लोगों को आशंका है कि कार चालक को झपकी आ गई। तभी वह सामने से आ रहे कैप्सूल को नहीं देख सका। हालांकि इस बारे में पुलिस को भी ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी। सूचना पर विजय व अन्य घायलों के स्वजन मौके पर पहुंच गए। हादसे के बाद कैप्सूल चालक मौका पाकर फरार हो गया। पुलिस ने कार व कैप्सूल को थाने में खड़ा करा दिया। घायलों को समय रहते अस्पताल भिजवा दिया गया था। गैस कैप्सूल चालक को जल्द पकड़ लिया जाएगा। स्वजन जो तहरीर देंगे उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

राजेंद्र बहाुदर सिंह, प्रभारी निरीक्षक

chat bot
आपका साथी