शाहजहांपुर-बरेली राजमार्ग पर आज बंद रहेगी हुलासनगरा क्रासिग

लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित हुलासनगरा रेलवे क्रासिग गेट संख्या 343 स्पेशल बुधवार को पूरे दिन बंद रहेगा। इस दौरान रेल पटरियों की मरम्मत का कार्य किया जाएगा। इस अवधि में लखनऊ और बरेली की ओर से आने वाले वाहनों का रूट डायवर्ट रहेगा। इसके लिए पुलिसकर्मियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 01:12 AM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 01:12 AM (IST)
शाहजहांपुर-बरेली राजमार्ग पर आज बंद रहेगी हुलासनगरा क्रासिग
शाहजहांपुर-बरेली राजमार्ग पर आज बंद रहेगी हुलासनगरा क्रासिग

जेएनएन, शाहजहांपुर : लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित हुलासनगरा रेलवे क्रासिग गेट संख्या 343 स्पेशल बुधवार को पूरे दिन बंद रहेगा। इस दौरान रेल पटरियों की मरम्मत का कार्य किया जाएगा। इस अवधि में लखनऊ और बरेली की ओर से आने वाले वाहनों का रूट डायवर्ट रहेगा। इसके लिए पुलिसकर्मियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। बरेली रेलवे स्टेशन के पीडब्ल्यूआइ राजेंद्र कुमार ने इसके लिए प्रशासन व पुलिस को पत्र जारी किया है, जिसमें बताया कि बुधवार को सुबह नौ बजे से रात के नौ बजे तक राष्ट्रीय राजमार्ग के इस स्पेशल गेट को बंद रखकर काम किया जाएगा। वाहनों चालकों को वैकल्पिक मार्ग के उपयोग करने के लिए रुट बताए गए हैं। सुबह सात से रात नौ बजे तक डायवर्जन

- जमुका तिराहा रोजा से सीतापुर लखनऊ की ओर से आने वाले वाहनों को अटसलिया तिराहा, नियामतपुर, सतवां होते हुए रिगरोड से निगोही, बीसलपुर होकर बरेली। हरदोई चौराहा पर आने वाले वाहनों को भी इसी रोड पर डायवर्ट किया जाएगा। - निगोही में हमजापुर चौराहे, सतवां चौराहे पर बीसलपुर की ओर से आ रहे वाहनों को रिग रोड होते हुए सीतापुर की ओर मोड़ा जाएगा। नगरिया मोड़ के वाहन रिग रोड से बीसलपुर होकर बरेली जाएंगे। - जलालाबाद के याकूबपुर तिराहे से कटरा की तरफ सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। बरेली चौराहा से सीतापुर, लखनऊ व हरदोई की ओर से आने वाले वाहन जलालाबाद, हुल्लापुर चौराहा, मिर्जापुर होते हुए गन्तव्य की ओर जाएंगे। रेलवे के अधिकारियों का पत्र मिला है, जिसके अनुसार हुलासनगरा क्रासिग बुधवार को दिन में बंद रहेगी। इसलिए वाहनों के रूट डायवर्ट रहेंगे।

प्रवीण सोलंकी, प्रभारी निरीक्षक कटरा

chat bot
आपका साथी