सरकार की नीतियों को घर-घर पहुंचाएं प्रतिनिधि : बीएल वर्मा

भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा का सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Oct 2018 10:48 AM (IST) Updated:Sat, 27 Oct 2018 10:48 AM (IST)
सरकार की नीतियों को घर-घर पहुंचाएं प्रतिनिधि : बीएल वर्मा
सरकार की नीतियों को घर-घर पहुंचाएं प्रतिनिधि : बीएल वर्मा

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर

भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा का सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन भाजपा उपाध्यक्ष एवं दर्जा राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने किया। जिसमें सरकार की नीतियों को घर-घर पहुंचाने के लिए प्रतिनिधियों को प्रेरित किया गया।

गन्ना शोध परिषद के सभागार में आयोजित सम्मेलन में बीएल वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री समाज के वंचित वर्ग को बराबरी का हक दिलाना चाहते है इसलिए सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सभी को अभी से प्रयास शुरू कर देने चाहिए। विशिष्ट अतिथि प्रदेश महामंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा पूरन लाल लोधी ने कहा कि आयुष्मान योजना, जनधन योजना, प्रधानमंत्री आवास आदि योजनाएं शुरू होने से देश व प्रदेश की जनता मजबूत हुई है। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप ¨सह यादव, आरएस पाल, विधायक रोशन लाल वर्मा, जिलाध्यक्ष राकेश मिश्र, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र पाल ¨सह यादव, हरिप्रकाश वर्मा, मनोज कश्यप, अविनाश आर्य, विनोद राठौर, रामकुमार, संजीव आदि मौजूद रहे।

तथ्य

- गन्ना शोध परिषद में हुआ भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा का सम्मेलन

प्रधानमंत्री आवास आदि योजनाओं से देश व प्रदेश की जनता मजबूत हुई केंद्रीय राज्यमंत्री के आवास पर होगी भूख हड़ताल

शाहजहांपुर : टीचर्स एंड एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में हुई। जिसमे पुरानी पेंशन बहाली की मांग की गई। जिलाध्यक्ष रामदयाल तिवारी ने कहा कि 28 अक्टूबर को केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कृष्णाराज के आवास पर एक दिवसीय भूख हड़ताल पर कर्मचारी बैठेंगे। इसके अलावा कर्मचारियों से जुड़ी तमाम समस्याओं पर भी चर्चा की गई। बैठक में महामंत्री विनोद छावला, प्रदीप, अंकुर त्रिपाठी, आदित्य मिश्रा, आशीष, आकाश शुक्ला, दिग्विजय ¨सह, इंद्र भूषण गौतम, गौरव ¨सह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी