रिटायर्ड बैंक मैनेजर से वाट्सएप से ठगे 75 हजार

रिटायर्ड बैंक मैनेजर से वाट्सएप पर चैटिग कर 75 हजार रुपये ठग लिए गए। पीड़ित ने सदर बाजार थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jan 2020 11:47 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jan 2020 06:06 AM (IST)
रिटायर्ड बैंक मैनेजर से वाट्सएप से ठगे 75 हजार
रिटायर्ड बैंक मैनेजर से वाट्सएप से ठगे 75 हजार

जेएनएन, शाहजहांपुर : रिटायर्ड बैंक मैनेजर से वाट्सएप पर चैटिग कर 75 हजार रुपये ठग लिए गए। पीड़ित ने सदर बाजार थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

साइबर क्राइम की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। इस बार ठगी का शिकार सदर बाजार थाना क्षेत्र के कटिया टोला निवासी रिटायर्ड बैंक मैनेजर शशि भूषण जौहरी हुए है। सदर थाने में दर्ज कराए मुकदमे में उन्होंने बताया कि 21 जनवरी को एक व्यक्ति ने फोन कर बताया कि हरदोई निवासी आपके एक मित्र बात करना चाह रहे है। वह अमेरिका में हैं, जिस वजह से फोन नहीं लग रहा है। इसके बाद वाट्सएप वाला नंबर ले लिया। जिस पर उनके मित्र की प्रोफाइल फोटो लगी थी। वाट्सएप चैटिग के जरिये ठगी करने वाले ने बताया कि जरूरी काम से अमेरिका आए हैं। बहन के आपरेशन के लिए 75 हजार रुपये की डिमांड की। शशि भूषण ने उसके बताए खाते में 75 हजार रुपये डाल दिए। लेकिन अगले दिन वाट्सएप से प्रोफाइल फोटो हट गई। जिससे ठगी का अहसास हुआ। उन्होंने अपने पड़ोसियों को इस बारे में जानकारी दी। जिसके बाद उन्होंने सदर थाने पहुंचकर मामले की जानकारी पुलिस को दी। ------

तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

किरन पाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक

chat bot
आपका साथी