सड़क हादसों में महिला समेत चार की मौत, तीन घायल

अलग-अलग स्थानों में हुए हादसों में महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 12:07 AM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 06:22 AM (IST)
सड़क हादसों में महिला समेत चार की मौत, तीन घायल
सड़क हादसों में महिला समेत चार की मौत, तीन घायल

जेएनएन, शाहजहांपुर : अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

थाना मदनापुर क्षेत्र के गांव ककरौहा निवासी आनंद सिंह अपनी पत्नी 28 वर्षीय पूनम, आठ माह के बेटे आर्यन और पांच साल बेटे कल्लू के साथ कांट क्षेत्र के गांव डुहिया रिश्तेदारी में एक तिलक समारोह में शामिल होने आए थे। शनिवार को दिन में करीब 11 बजे आनंद सभी को बाइक से लेकर घर वापस जा रहे थे। कांट-कुर्रिया कलां रोड पर गांव भुड़िया के पास सामने आ रही गेहूं से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें पूनम और आर्यन गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि आनंद और कल्लू के मामूली चोट आईं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान पूनम ने दम तोड़ दिया। आर्यन की हालत गंभीर बनी हुई है। जैतीपुर के गांव मगनपुर निवासी 25 वर्षीय राजपूत सिंह उर्फ राजू अपने छोटे भाई विपिन के साथ तिलहर जा रहे थे। तिलहर-जैतीपुर रोड खड़सार के पास सामने से गेहूं से लदे आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी। जिसमे राजपूत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि विपिन गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं तिलहर के गांव गोपालपुर जदीद निवासी 45 वर्षीय राजमिस्त्री उमेश यादव शुक्रवार को तिलहर में काम करने गए थे। रात में वह वापस नहीं आए। शनिवार की सुबह उनका शव गांव से करीब आधा किमी पहले उमेश का शव पानी से भरी खाई में मिला। बाइक शव के ऊपर थी। माना जा रहा है कि उमेश वाहन की टक्कर के बाद बाइक समेत गिर गया। पुवायां के बड़ा गांव के पास सुभाष नगर गौटिया निवासी 40 वर्षीय दिनेश पाल राजीव चौक के पास मोचीगिरी का काम करते थे। शुक्रवार रात घर लौटते समय गांव भटपुरा चंदू के पास किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसमें उनकी मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी