किसानों ने किया चीनी मिल गेट पर प्रदर्शन

भारतीय किसान यूनियन अंबावता गुट के कार्यकर्ताओं ने मकसूदापुर चीनी मिल के बाहर प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jan 2020 11:31 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jan 2020 06:04 AM (IST)
किसानों ने किया चीनी मिल गेट पर प्रदर्शन
किसानों ने किया चीनी मिल गेट पर प्रदर्शन

जेएनएन, शाहजहांपुर : भारतीय किसान यूनियन अंबावता गुट के कार्यकर्ताओं ने मकसूदापुर चीनी मिल के बाहर प्रदर्शन किया। मिल व उसके पॉवर प्लांट की चिमनियों से निकलने वाले धुएं व राख से प्रदूषण होने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। मिल के एचआर को दिए ज्ञापन में जल्द से जल्द अन्य समस्याओं के भी निस्तारण की मांग की।

जिलाध्यक्ष मंदीप सिंह ने ज्ञापन में कहा कि पॉवर प्लांट की चिमनी से निकलने वाला धुआं आसपास के गांवों में जा रहा है। राख को शारदा नहर के पूर्व पटरी व खेतों पर डाला जा रहा है, जिससे किसानों को नुकसान हो रहा है। जबकि फ्लाई ऐश यार्ड बनाया जाना चाहिए। पॉवर प्लांट से निकलने वाली राख को डंपर में खुली ले जायी जाती है जो रोड पर गिरती है। नदी में भी प्रदूषण हो रहा है। किसानों ने जल्द निस्तारण न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। जिला उपाध्यक्ष झरमल सिंह, महामंत्री सोबरन सिंह, राजीव गंगवार, कर्नल सिंह, हरिप्रसाद, कृष्ण कुमार, मटरू लाल, ब्रजकिशोर, राजेश दिवाकर मौजूद रहे।

-------------

किसान यूनियन ने मिल व पॉवर प्लांट को लेकर जो भी शिकायत की है, उनका निस्तारण कराया जाएगा। किसी को परेशानी नहीं होने दी जाएगी। - हरि सिंह, एचआर, मकसूदापुर चीनी मिल

chat bot
आपका साथी