सर्दी में बढ़ा 148 लाख यूनिट बिजली खर्च

जेएनएन शाहजहांपुर सर्दी में जनपद का बिजली खर्च भी बढ़ गया है। इन दिनों जनपद में रोजाना कर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Jan 2022 12:17 AM (IST) Updated:Wed, 19 Jan 2022 12:17 AM (IST)
सर्दी में बढ़ा 148 लाख यूनिट बिजली खर्च
सर्दी में बढ़ा 148 लाख यूनिट बिजली खर्च

जेएनएन, शाहजहांपुर : सर्दी में जनपद का बिजली खर्च भी बढ़ गया है। इन दिनों जनपद में रोजाना करीब 27 से 30 लाख यूनिट के करीब बिजली खर्च आ रहा है। जबकि सामान्य दिनों में जनपद का खर्च 21 से 22 लाख यूनिट रहता है। सर्दी शुरू होने पर दिसंबर माह में नवंबर के सापेक्ष 148 लाख यूनिट बिजली खर्च अधिक रहा। जनवरी में बिजली खर्च अपेक्षाकृत 170 लाख अधिक होने की संभावना है।

जनपद में करीब साढ़े चार लाख उपभोक्ता है। सर्दी के दिनों में ठंड से बचाव के लिए लोग हीटर, ब्लोअर, रूम वार्मर के प्रयोग के साथ गर्म पानी के लिए गीजर भी चलाते है। इस कारण बिजली का खर्च अचानक बढ़ जाता है। गत वर्ष दिसंबर माह में सर्दी शुरू होने पर जिले में 803.206 लाख यूनिट बिजली खर्च हुई, जबकि नवंबर माह में सामान्य मौसम होने पर खर्च मात्र 654.916 लाख यूनिट था। गर्मी के बाद सर्द मौसम में बिजली खर्च बढ़ जाता है। दिसंबर में बिजली खर्च 803 लाख यूनिट से अधिक रहा। जनवरी में अधिक सर्दी होने से खर्च 845 लाख यूनिट के करीब पहुंच सकता है। उपभोक्तओं को खर्च कम करने पर ध्यान देना चाहिए।

रंजीत कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम दिसंबर माह में 56 लाख यूनिट खर्च में हुआ इजाफा

वर्ष 2020 में दिसंबर माह में 747.067 लाख यूनिट बिजली खर्च था। साल भर बाद 2021 में खर्च बढ़कर 803.206 लाख यूनिट हो गया। करीब 56 लाख यूनिट बिजली खर्च वृद्धि दर्ज की गई। बेमौसम बारिश की वजह से बढ़े बिजली फाल्ट

सर्दी मौसम में बेमौसम बारिश भी हुई। इससे 20 फीसद के करीब फाल्ट बढ़ गए। नतीजतन अनुरक्षण खर्च में इजाफा दर्ज किया गया है। - 1431.60 लाख यूनिट बिजली खर्च हुई थी गत अगस्त में सर्वाधिक

- 1040.007 लाख यूनिट बिजली का खर्च आया गत वर्ष जून माह में

- 1376.62 लाख यूनिट बिजली खर्च हुई गत वर्ष जुलाई माह में

- 1142 लाख यूनिट खर्च आया सितंबर माह में

- 148 लाख यूनिट बिजली कम खर्च हुई नवंबर माह के सापेक्ष दिसंबर में

chat bot
आपका साथी