गैरहाजिर कर्मचारियों पर डीएम ने दिए कार्रवाई के निर्देश

शहर के गांधी भवन में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Oct 2018 12:17 AM (IST) Updated:Thu, 18 Oct 2018 12:17 AM (IST)
गैरहाजिर कर्मचारियों पर डीएम ने दिए कार्रवाई के निर्देश
गैरहाजिर कर्मचारियों पर डीएम ने दिए कार्रवाई के निर्देश

शाहजहांपुर : शहर के गांधी भवन में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे धान खरीद की समीक्षा की गई। डीएम ने बैठक से गैरहाजिर टीए, बीटीएम व एटीएम के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

डीएम अमृत त्रिपाठी ने कहा कि धान खरीद मानक अनुसार की जाए। धान में नमी 17 प्रतिशत से अधिक पायी जाती है और सेंटर पर धान नहीं खरीदा जाये तो रिजेक्शन समिति के समक्ष अपनी बात रखें। रिजेक्शन समिति उसी समय प्रकरण की जांच करेगी। नीलामी में किसान की अपेक्षा के अनुरूप मूल्य दिलाया जा रहा है। डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन पूरी तरह से किसानों के साथ है और किसानों को भी प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। धान खरीद के संबंध में जनपद की सभी मंडियों में जिला स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गई है। डीएम ने कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी टीए, बीटीएम व एटीएम को प्रतिदिन 50-50 किसानों की धान खरीद के ऑनलाइन पंजीकरण का लक्ष्य दिया है। डीएम ने गन्ना भुगतान पर व पराली न जलाने के संबंध में कहा कि जिन गन्ना किसानों का भुगतान नहीं हुआ है उन सभी भुगतान 30 नवंबर तक हो जाएगा। इस मौके पर सीडीओ प्रेरणा शर्मा, एडीएम प्रशासन वंदिता श्रीवास्तव, उप कृषि निदेशक आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी