गांव में बैंक खोलने को भेजी वित्तमंत्री को पाती

शाहजहांपुर : जठिउरा में बैंक शाखा खोलने की मांग जोर पकड़ने लगी है। लंबे अरसे से प्रधान सहित कई गांवों

By Edited By: Publish:Mon, 10 Nov 2014 11:23 PM (IST) Updated:Mon, 10 Nov 2014 11:23 PM (IST)
गांव में बैंक खोलने को भेजी वित्तमंत्री को पाती

शाहजहांपुर : जठिउरा में बैंक शाखा खोलने की मांग जोर पकड़ने लगी है। लंबे अरसे से प्रधान सहित कई गांवों के लोग यहां बैंक शाखा खोलने की मांग कर रहे हैं। इस बावत वित्तमंत्री को पत्र भेजकर फरियाद की गई है।

निगोही ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम जठिउरा की प्रधान श्यामा देवी, बीडीसी छत्रपाल, विहिप अध्यक्ष बाबू सिंह, जन्योरा के प्रधान रामभजन, पूर्व प्रधान हरपला राधे सिंह यादव, शिशुपाल सिंह, नसीम खां, डा. आसिम, सचिन सिंह, इंतजार अली सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने जठिउरा में बैंक शाखा खोले जाने की मांग की है। शिक्षक भंवरपाल सिंह के नेतृत्व में प्रधान व अन्य लोगों ने केंद्रीय वित्तमंत्री को पत्र भेजकर कहा है कि न्याय पंचायत जिंदपुरा में बड़ौदा उप्र ग्रामीण बैंक की शाखा है, जिसमें कई गांवों की बैंकिग होती है। एक शाखा में दर्जनों गांवों का लोड होने के कारण लेनदेन भी प्रभावित होता है। इसके कारण बैंक कर्मियों ओर ग्राहकों के बीच आए दिन बहस होती है। यही नहीं जठिउरा सहित कई गांवों की दूरी अधिक होने के कारण इन गांवों के ग्रामीणों को बैंक में दिक्कत होती है। पत्र में बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा को प्राथमिकता के आधार पर खोले जाने की मांग के साथ ऐसा संभव न होने पर किसी भी बैंक की शाखा खोलने की मांग की गई है। शिक्षक भंवरपाल सिंह द्वारा इस बाबत सांसद कृष्णाराज से भी मांग की गई थी। जिस पर सांसद ने बीती 15 अक्टूबर को बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रबंधक को पत्र लिखा था। इसके पहले ग्रामीणों ने बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रबंधक को भी पत्र देकर शाखा खुलवाने की मांग की थी।

chat bot
आपका साथी