बच्चों का हाथ पकड़ कर, सड़क पर चलना जरा संभल कर

भागदौड़ की ¨जदगी में ट्रैफिक का बोझ बढ़ता जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 08:00 AM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 08:00 AM (IST)
बच्चों का हाथ पकड़ कर, सड़क पर चलना जरा संभल कर
बच्चों का हाथ पकड़ कर, सड़क पर चलना जरा संभल कर

जेएनएन, शाहजहांपुर: भागदौड़ की ¨जदगी में ट्रैफिक का बोझ बढ़ता जा रहा है। हर किसी को जल्दबाजी रहती है। ऐसे में सड़क पर पैदल चलते समय काफी सावधानी बरतने की जरूरत है। जरा सी असावधानी खतरे में डाल सकती है। खासकर सड़क पार करते समय। बच्चों को अकेले कभी सड़क पार नहीं करने देना चाहिये।

यातायात के नियम

- हमेशा फुटपाथ पर चलना चाहिये

- सड़क पर बायीं ओर पैदल चलना चाहिये

- जेब्रा लाइन से रोड पार करना चाहिये

- अगर जेब्रा लाइन नहीं है तो दोनों तरफ देखकर सड़क पार करें

- अभिभावकों को हमेशा बच्चों का बायां हाथ पकड़कर सड़क पार करना चाहिये बच्चों को सड़क पर न छोड़ें अकेला

14 साल तक के बच्चों को अकेले सड़क पार नहीं करने देना चाहिये। इसकी वजह है कि इस उम्र तक बच्चों के अंदर निर्णय लेने की क्षमता नहीं होती है। थोड़ा सा बहकने पर उनके साथ दुर्घटना हो सकती है। अभिभावकों को चाहिये की बच्चों को अपने साथ लेकर जब सड़क पर चले तो उन्हें यातायात नियमों के बारे में जानकारी देते रहे। उन्हें रास्ते में बने चिन्हों के बारे में बताना चाहिये। सड़क पर चलते समय हमेशा सावधानी बरतनी चाहिये। ट्रैफिक बहुत अधिक बढ़ गया है। यातायात नियम का पालन करते हुये जेब्रा लाइन से ही सड़क पार करनी चाहिये। बच्चों को अकेले सड़क पार करने नहीं दें।

- विपिन शुक्ला, टीएसआइ

chat bot
आपका साथी