170 केंद्रों पर होगी 425.20 लाख कुंतल गन्ने की खरीद

इस बार जिले में 170 केंद्रों पर 425.20 लाख कुंतल गन्ने की खरीद होगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Oct 2018 11:07 PM (IST) Updated:Tue, 30 Oct 2018 11:07 PM (IST)
170 केंद्रों पर होगी 425.20 लाख कुंतल गन्ने की खरीद
170 केंद्रों पर होगी 425.20 लाख कुंतल गन्ने की खरीद

शाहजहांपुर : इस बार जिले में 170 केंद्रों पर 425.20 लाख कुंतल गन्ने की खरीद होगी। गन्ना आयुक्त ने जिले की पांच चीनी मिलों के लिये केंद्र व उन पर गन्ने का आवंटन कर दिया है। उन्होंने बिना लाइसेंस तौल करते पाये जाने पर तौल लिपिक व संबंधित मिल के जीएम के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है।

जिला कृषि अधिकारी खुशीराम ने बताया कि गन्ना आयुक्त ने जिले की सभी चीनी मिलों के लिए गन्ना सुरक्षा आदेश जारी किया है। उन्होंने बताया कि इसके तहत सभी चीनी मिलें आयुक्त की ओर से आवंटित केंद्रों पर गन्ना खरीद सुनिश्चित करेंगी। चीनी मिलों को सुरक्षण आदेश जारी होने के 14 दिन के अंदर संबंधित समितियों से अनुबंध करना होगा। इसके साथ ही चीन मिल चलने के साथ सभी केंद्रों पर गन्ना खरीद करना होगा। कोई भी मिल केंद्र का स्थान नहीं बदलेगी। जो केंद्र पिछले वर्ष जिस स्थान पर था वहीं पर स्थापित किया जाएगा। इनका रखना होगा ध्यान

जिला गन्नाधिकारी ने बताया कि किसानों को पेयजल की सुविधा के साथ ही पशुओं के लिए दो नांद रखना जरूरी होंगी। अगर किसी केंद्र के संचालन में देरी होती है तो संबंधित सचिव, गन्ना निरीक्षक व सहायक गन्ना आयुक्त निरीक्षण कर रिपोर्ट भेजेंगे।

chat bot
आपका साथी