अधिवक्ता की तबीयत बिगड़ी

शाहजहांपुर : कलेक्ट्रेट परिसर में न्याय की उम्मीद से अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठे पीड़िता अधिवक्त

By Edited By: Publish:Thu, 30 Oct 2014 11:29 PM (IST) Updated:Thu, 30 Oct 2014 11:29 PM (IST)
अधिवक्ता की तबीयत बिगड़ी

शाहजहांपुर : कलेक्ट्रेट परिसर में न्याय की उम्मीद से अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठे पीड़िता अधिवक्ता रामकिशोर की हालत तीसरे दिन बिगड़ने लगी। वहीं सेंट्रल बार के पदाधिकारियों सहित सीओ सदर अधिवक्ता को हड़ताल समाप्त कराने के लिए घंटो मनाते रहे।

मंगलवार से कलेक्ट्रेट परिसर में न्याय की उम्मीद से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे जजी कचहरी के अधिवक्ता रामकिशोर सिंह भदौरिया की हालत गुरुवार से बिगड़ने लगी। लेकिन गुरुवार शाम तक चिकित्सकों की टीम ने भी अधिवक्ता का हेल्थ चेकअप तक नहीं किया। पीड़ित अधिवक्ता को न्याय दिलाने के लिए सेंट्रल बार के पदाधिकारियों ने एसपी सहित अन्य अधिकारियों से वार्ता की। जिस पर एसपी ने सात दिनों में सीसीटीवी कैमरे से फुटेज निकलवाकर जांच कराने का आश्वासन दिया। सीओ सदर विजय शंकर मिश्र व सेंट्रल बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर पीड़ित अधिवक्ता को एसपी द्वारा दिए गए आश्वासन के बारे में बताकर भूख हड़ताल समाप्त कराने को कहा लेकिन अधिवक्ता ने पूर्व में हड़ताल के दौरान दिए आश्वासन का हवाला देते हुए हड़ताल समाप्त करने से इन्कार कर दिया। इस दौरान दर्जनों अधिवक्ता साथी ने रामकिशोर से हड़ताल समाप्त कराने को घंटों मान मनौव्वल करते रहे। वहीं पूर्व बार कौंसिल के अध्यक्ष अजय शुक्ल ने एसपी से वार्ता कर पीड़ित अधिवक्ता को शीघ्र न्याय दिलाने के लिए कहा। सेंट्रल बार के पूर्व अध्यक्ष ब्रजेश पांडेय ने भी पीड़ित अधिवक्ता का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री से लखनऊ में प्रदर्शन के दौरान मांग करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर राजेश अवस्थी, अनुज सिंह, रामस्वरूप, अवधेश, रामप्रताप, जदुवीर सिंह, चंद्र प्रताप सिंह यादव, अनिल सिंह, रविंद्र सिंह, सतीश चंद्र गुप्ता, राजीव सिंह, दिलीप, अनंत कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी