थोड़ी सी सावधानी..सफर की आसानी

सर्दी बढ़ने के साथ ही धुंध और कोहरे का सीजन शुरू हो जाता है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 09:11 AM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 09:11 AM (IST)
थोड़ी सी सावधानी..सफर की आसानी
थोड़ी सी सावधानी..सफर की आसानी

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर: सर्दी बढ़ने के साथ ही धुंध और कोहरे का सीजन शुरू हो जाता है। ऐसे मौसम में वाहन चलाते समय दुर्घटना से बचने के लिये काफी सावधानी बरतने की जरूरत है। थोड़ी सी असावधानी जीवन को खतरे में डाल सकती है। वाहनों की समय से सर्विस कराते रहे और इनके रखरखाव पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। तभी दुर्घटना से बचा जा सकता है। कोहरे से बचाव के लिये जरूरी संसाधनों को प्रयोग भी करना चाहिए।

-------------------

इंसेट

इस तरह करें वाहनों का रखरखाव

- समय से सर्विस कराएं

- ब्रेक और हवा को चेक कराते रहें

- वाहन चलाने से पहले लाइट जरूर चेक करें

- क्लच का भी समय-समय पर परीक्षण कराएं ----------------------

अनुरक्षण पर संभावित खर्च

- फाग लाइट : 50 से 400 रुपये

- बीम लाइट : 200 से 600 रुपये

- रेडियम स्टीकर्स : 20 से 70 रुपये

- इंडीकेटर : 150 से 200 रुपये

- डे-टाइम र¨नग लाइट्स : 250 से 700 रुपये तक

- हार्न : 350 से 1200 सौ रुपये तक

-------------------

इसलिए जरूरी है यह संसाधन

फॉग लाइट से कोहरे में दूर तक दिखाई देता है। कोहरे में बीम लो लाइट का प्रयोग करना चाहिये, जिससे वाहन से सड़क पर दिखाई देता रहे। रेडियम स्टीकर्स वाहन के आगे पीछे लगाना चाहिये। जिससे सामने से आने वाले वाहन की लाइट पड़ने पर अपना वाहन दिखाई दे सके। डे-टाइम र¨नग लाइट्स काफी चमकदार होती हैं। इससे वाहन काफी दूर से दिखाई देता रहता है। कोहरे में हार्न का प्रयोग करते रहना चाहिये। जिससे आगे चलने वाले वाहनों में दूरी बनी रहे। इन सभी संसाधनों से कोहरे में दुर्घटना से काफी बचाव हो सकता है।

---------------

वर्जन:

फोटो: 11 एसएचएन: 13

कोहरे का सीजन आते ही फॉग लाइट, बीम लाइट और डे-टाइम र¨नग लाइट्स और हार्न की डिमांड बढ़ जाती है। बाजार में काफी अच्छी हेड लाइट आ गए हैं। जो कोहरे में काफी कारगर साबित हो रहे हैं।

- हरीश बजाज, दुकानदार

------------

वर्जन-

फोटो: 11 एसएचएन: 14

कोहरे के सीजन में वाहनों के रखरखाव पर विशेष ध्यान देना चाहिये। यातायात नियमों का पालन करते हुये सावधानी के साथ वाहन चलाना चाहिये। कोहरे की सीजन में असावधानी की वजह से ही सबसे ज्यादा हादसे होते हैं। लोगों को इसके लिये जागरूक होने की जरूरत है।

- विपिन शुक्ला, टीएसआइ

chat bot
आपका साथी