27 रोजगार सेवकों को दिया गया अतिरिक्त चार्ज

दो दर्जन से अधिक पंचायतों में रोजगार सेवक न होने के कारण विकास कार्य प्रभावित न हो इसके लिए अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Jul 2018 12:10 AM (IST) Updated:Tue, 03 Jul 2018 12:10 AM (IST)
27 रोजगार सेवकों को दिया गया अतिरिक्त चार्ज
27 रोजगार सेवकों को दिया गया अतिरिक्त चार्ज

शाहजहांपुर : दो दर्जन से अधिक पंचायतों में रोजगार सेवक न होने के कारण विकास कार्य प्रभावित हो रहे थे। खंड विकास अधिकारी विजय शंकर त्रिपाठी ने 27 रोजगारसेवकों को एक-एक ग्राम पंचायत अतिरिक्त प्रभार दिया है। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा मानव दिवस सृजित करने के निर्देश दिये।

करीब ढ़ाई वर्ष पहले नये परिसीमन के साथ ब्लॉक भावल खेड़ा में 15 ग्राम पंचायत और जुड़ गई थीं। जिससे ग्राम पंचायतों की संख्या 77 से बढ़कर 92 हो गई थी। जिसके बाद 15 रोजगार सेवकों के पद रिक्त हो गए थे। पिछले दिनों काम में लापरवाही बरतने वाले एक दर्जन रोजगार सेवकों को पदमुक्त कर दिया गया था। जबकि चार दिन पहले ही 18 रोजगार सेवकों की संविदा समाप्त करने के लिए नोटिस जारी किये गए थे। इनको मिला अतिरिक्त जिम्मेदारी

मुकेश कुमार को अहमदपुर निवाजपुर, र¨वद्र कुमार को ऐठा हुसैनपुर सुभाष चंद्र को बड़ावन, मुदित कुमार को बरतारा, चंद्र मुकुट सुमन को छीतेपुर, र¨वद्र कुमार को ददिउरा, सर्वेश कुमार दारापुर चठिया, मुकेश कुमार को दाऊदपुर, हरिपाल को देवरास, नीरज कुमार को देउरिया, माधवराम को नौगमा, संतोष कुमार को हथौड़ा बुजुर्ग, नीतू कश्यप को गौटिया, दिनेश कुमार को कटिया कम्मू, कालीचरण को लधौली, राकेश कुमार को महमदपुर, रोहित कुमार को मऊ खालसा, युसूफ खान को मिश्रीपुर, अंकित कुमार को नागरपाल, दाताराम निगोना, संजीव कुमार को रहीमपुर, संजय कुमार को रामापुर नानकारी, महेश कुमार रौसर, हरिश्चंद्र को सहजापुर, उमाशंकर को सल्लिया, अर¨वद कुमार को सुजातपुर व पूजा ¨सह को तुर्की खेड़ा की जिम्मेदारी

सौंपी गई है नये रोजगार सेवक की नियुक्ति पर शासन से रोक होने के कारण 27 रोजगार सेवकों को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। इन ग्राम पंचायतों में रोजगार सेवक के साथ ब्लॉक टीम

भी सहयोग करेगी।

विजय शंकर त्रिपाठी खंड विकास अधिकारी

chat bot
आपका साथी