सफाई व्यवस्था बदहाल, 56 सफाई कर्मी बहाल

शाहजहांपुर : स्वच्छता अभियान के नाम पर जिला पंचायती राज अधिकारी ने आनन फानन में 56 सफाई कर्मियों को

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Apr 2017 10:21 PM (IST) Updated:Tue, 25 Apr 2017 10:21 PM (IST)
सफाई व्यवस्था बदहाल, 56 सफाई कर्मी बहाल
सफाई व्यवस्था बदहाल, 56 सफाई कर्मी बहाल

शाहजहांपुर : स्वच्छता अभियान के नाम पर जिला पंचायती राज अधिकारी ने आनन फानन में 56 सफाई कर्मियों को बहाल कर दिया। इनमें से अधिकांश की विभागीय जांच अभी पूरी भी नहीं हो पाई है। खुद को बचाने के लिए इसको अनंतिम बहाली का नाम दिया गया है।

जिला पंचायती राज अधिकारी ने पिछले दिनों जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में सफाई कर्मियों को निलंबित किया था। आरोप था कि ये सफाई कर्मी गांव में कभी-कभी जाते हैं। जिस कारण सफाई व्यवस्था चौपट हो गई। इन सभी को एडीओ पंचायत के कार्यालय से अटैच करते हुए विभागीय जांच के निर्देश दिए गए थे। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी स्वच्छता अभियान को अपनी प्राथमिकता बताते हुए शहर से गांव तक अभियान चलाने के आदेश दिए तो अधिकारी भी सक्रिय हो गए।

कुछ सफाई कर्मियों ने बहाली के लिए चक्कर लगा ही रहे थे। मौका देख इन सभी को बहाल कर दिया गया। तर्क दिया गया कि जिन ग्राम पंचायतों में ये सफाई कर्मी तैनात हैं, वहां की सफाई व्यवस्था चौपट हो रही है। इसलिए इनको बहाल कर दिया गया है, ताकि गांवों में सफाई होती रहे। जब रिपोर्ट आएगी तब उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी