आग से चार आशियाने खाक, लाखों की क्षति

शाहजहांपुर: कांट क्षेत्र में एक मकान पर रखे छप्पर की आग ने चार आशियाने जलाकर खाक कर दिए। आग से लाखों

By Edited By: Publish:Sun, 26 Apr 2015 11:25 PM (IST) Updated:Sun, 26 Apr 2015 11:25 PM (IST)
आग से चार आशियाने खाक, लाखों की क्षति

शाहजहांपुर: कांट क्षेत्र में एक मकान पर रखे छप्पर की आग ने चार आशियाने जलाकर खाक कर दिए। आग से लाखों रुपये का नुकसान हो गया। गांव वालों के अथक प्रयास से आग बुझायी गयी। गली तंग होने के कारण दमकल वाहन अग्निकांड स्थल पर नहीं पहुंच पाया।

मुूहल्ला टिकरी में नंहे के छप्परदार मकान में रविवार की शाम छह बजे अचानक आग लग गयी। देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग ने नबीहसन, फिरासत व नाजरा के मकान को भी आग की चपेट में ले लिया। आग की लपटे ऐसा लग रही थी कि आसमान को छू रही हों। चारों तरफ गांव में चीखपुकार मचने लगी। शोर सुनकर पहुंचे गांव वालों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन असमर्थ होने पर थाने पर सूचना दी। इधर गांव वालों ने गांव के बाहर स्थित तालाब पर पंपिगसेट सेट लगाया। गावं वालों के अथक प्रयास से आग बुझायी गई। सूचना के घंटों बाद भी घटनास्थल पर दमकल नहीं पहुंच सकी। क्यों कि मुहल्ले की गली काफी तंग थी। आक से नबी अहमद का कपड़ा, दो जोड़ी चांदी की पायल, चार हजार नगद, पांच कुंटल गेंहू, बर्तन, चारपाई, बिस्तर आदि सामान जल गया है। उसकी बहन की शादी पांच मई को है। इसी प्रकार फिरासत के दस हजार रुपये, चांर कुंटल गेंहू, कपड़ा, बर्तन, चारपाई, नन्हें का दस हजार रुपये नगद, अनाज, कपड़ा वर्तन, चारपाई आदि सामान जल गया है। आग से लाखों रुपये का नुकसान बताया जाता है। आग लगने का कारण अज्ञात है। पूर्व चेयरमैन इदरीस खां के पुत्र शोएब खां ने अग्नि पीड़ितों को 1500 रुपये आथिक सहायता के रूप में दिए हैं। अग्निकांड की सूचना तहसील सदर पर दे दी गई है।

chat bot
आपका साथी