जीआरपी ने खंगाली ट्रेनों की बोगियां

शाहजहांपुर : होली के पर्व को लेकर जीआरपी ने ट्रेनों में चेकिंग की गई। ट्रेन तथा स्टेशन पर संदिग्ध वस

By Edited By: Publish:Wed, 04 Mar 2015 10:32 PM (IST) Updated:Wed, 04 Mar 2015 10:32 PM (IST)
जीआरपी ने खंगाली ट्रेनों की बोगियां

शाहजहांपुर : होली के पर्व को लेकर जीआरपी ने ट्रेनों में चेकिंग की गई। ट्रेन तथा स्टेशन पर संदिग्ध वस्तुओं की चेकिंग के साथ ऐसी वस्तुओं की सूचना जीआरपी तथा आरपीएफ को देने को कहा गया।

जीआरपी प्रभारी निरीक्षक डीके उपाध्याय ने टीम के साथ बुधवार को पंजाब मेल, किसान एक्सप्रेस, कानपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस, राजरानी एक्सप्रेस, बरेली-प्रयास पैसेंजर, मुगलसराय एक्सप्रेस, सियालदाह एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में चेकिंग की। पुलिस ने संदिग्ध सामानों की तलाशी ली। प्रभारी निरीक्षक ने बोगियों के अंदर बैठे यात्रियों से अनुरोध कि अपरिचित व्यक्ति द्वारा दी गई कोई वस्तु न खाएं। जिस स्थान पर बैठे, वहीं पर अपना सामान रखें। उन्होंने कहा कि चेहरे पर कोई रुमाल झाड़े तो दूर रहे। उन्होंने कहा कि कोच तथा प्लेटफॉर्म परिसर में कोई संदिग्ध वस्तु दिखे तो जीआरपी तथा आरपीएफ को सूचना दें। जीआरपी टीम ने प्लेटफॉर्म परिसर में भी संदिग्ध सामानों की चेकिंग की। टीम में दारोगा अजय शर्मा, ओमपाल, सिपाही कादिर, विजय, संजीव, जितेन्द्र आदि थे। इधर होली के पर्व को लेकर ट्रेनों में भीड़ शुरू हो गयी है। बुधवार को त्रिवेणी एक्सप्रेस, सियालदाह एक्सप्रेस, गोहाटी एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस श्रमजीवी एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में जनरल कोच में पैर रखने की जगह तक नहीं थी। ट्रेन के रिर्जेवेशन कोच में भी भीड़ रही। लोग गैलरी में बैठकर यात्रा करते दिखे। जिन लोगों ने अपना आरक्षण करा रखा था, उनकी सीट पर भी लोग जबरन बैठ गए थे। ऐसे में कोच में यात्रियों से नोकझोंक भी हुई। इधर रोडवेज परिसर में भी यात्रियों की भीड़ अधिक रही। दिल्ली, पलिया, खीरी, फर्रुखाबाद जाने वाली बसों में भीड़ रही है। रोडवेज परिसर में एनाउंस किया जा रहा था कि जेबकतरों से सावधान रहें। सदर बाजार पुलिस भी रोडवेज परिसर में बरामद भ्रमण करती रहीं।

chat bot
आपका साथी