कस्बा में एक साथ मनाएंगे होली

एक मुहल्ला एक होलिका -सेहरामऊ दक्षिणी और चंपापुर में एक होली जलाने पर विचार-विमर्श फोटो - 24 स

By Edited By: Publish:Fri, 27 Feb 2015 11:42 PM (IST) Updated:Fri, 27 Feb 2015 11:42 PM (IST)
कस्बा में एक साथ मनाएंगे होली

एक मुहल्ला एक होलिका

-सेहरामऊ दक्षिणी और चंपापुर में एक होली जलाने पर विचार-विमर्श

फोटो - 24

सेहरामऊ दक्षिणी : एक ही जगह होलिका दहन होगा, आपस में मेलजोल बढ़ेगा और लकड़ी की खपत भी कम होगी। आस-पास के गांव वाले एक ही स्थान पर मिल सकेंगे और जिनसे पूरे वर्ष की व्यस्तता के रहते मुलाकात नहीं हो पाती। दैनिक जागरण की एक मुहल्ला एक होलिका मुहिम सराहनीय है। इससे मेलजोल तो बढ़ेगा ही साथ ही पर्यावरण भी प्रदूषित होने से बचाया जा सकेगा। यह उद्गार कस्बे के बाशिंदों ने व्यक्त किए। उन्होंने आश्वस्त किया कि वे कोशिश करेंगे कि कस्बे से सटे गांवों में एक ही होली जले।

गुरुवार को कस्बे के लोगों ने फैसला किया कि वे पुराने झगड़ों को भुलाकर एक साथ प्रेमपूर्वक होली मनाएंगे। ग्रामवासियों ने कस्बा एवं उससे सटे चंपापुर गांव में एक होली जलाने पर विचार-विमर्श किया। क्रय विक्रय समिति के पूर्व अध्यक्ष निलय सिंह ने कहा कि होली प्रेम एवं सौहार्द का त्यौहार है। इसमें सभी रंग-गुलाल लगाकर एक ही रंग में रंग जाते हैं। चाहे कितनी भी पुरानी रंजिश हो, यह त्यौहार उसे भुलाकर गले लगाने का होता है। यदि कई गांवों की होली एक ही स्थान पर जलेगी तो एक साथ मिलना भी हो जाएगा और पर्यावरण भी प्रदूषित होने से बचेगा। एक साथ मिलकर त्यौहार मनाने का जो आनंद है, वह अलग-अलग मनाने से नहीं मिलता है। राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक पदम सिंह ने कहा कि वर्तमान परिवेश में लोग संकीर्ण विचारधारा के होते जा रहे हैं। जीवन में भारी व्यस्तता है। त्योहार ही एक ऐसा मौका होता है, जिसमें सभी से मिलने का समय मिल जाता है। ऐसे में एक साथ होली मनाकर हमें इसका सदुपयोग करना चाहिए। बीडीसी अवधेश कुमार ने कहा कि यदि कई गांव की होली एक स्थान पर जलेगी तो उसमें लकड़ी की खपत कम होगी और सभी एक साथ मिलकर त्यौहार मना सकेंगे। शिवपाल सिंह ने कहा कि त्यौहारों का एक साथ आयोजन उत्कृष्ट कार्य है। हम सबको होली एक साथ एक ही जगह पर करनी चाहिए। बैठक में उदित प्रताप सिंह, सचिन राठौर, श्यामपाल शर्मा, नीलेश कुमार, कालीचरन, पंकज गुप्ता, सुरेंद्र सिंह, राजाराम, मुकेश, जयविंद्र सिंह उर्फ पिंकू आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी