हाईकोर्ट की अवमानना में तीन सस्पेंड

शाहजहांपुर : कोटा देने के लिए आंकड़ों में हेरफेर करने के आरोप में जलालाबाद के पूर्ति निरीक्षक रामपाल,

By Edited By: Publish:Sat, 31 Jan 2015 11:05 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jan 2015 11:05 PM (IST)
हाईकोर्ट की अवमानना में तीन सस्पेंड

शाहजहांपुर : कोटा देने के लिए आंकड़ों में हेरफेर करने के आरोप में जलालाबाद के पूर्ति निरीक्षक रामपाल, पूर्ति लिपिक राजकुमार और सदर के पूर्ति बाबू अंकुर सक्सेना को निलंबित किया है। बाबुओं को डीएम और पूर्ति निरीक्षक को खाद आयुक्त ने सस्पेंड किया है।

कलान की शिवपुरी ग्राम पंचायत में 2008-09 में दो कोटे दिए थे। इसके लिए ग्राम पंचायत की आबादी पांच हजार बताई गई थी। पूर्व कोटेदार ने आंकड़ों में हेरफेर का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट में इस बावत रिट दायर की थी। इस पर जांच के आदेश दिए गए थे। तब कोर्ट के आदेश दबा दिए गए थे। एसडीएम को गुमराह कर रिपोर्ट तैयार करा दी गई। शिकायतकर्ता के दोबारा कोर्ट जाने के बाद डीएम को कार्रवाई के आदेश दिए गए। डीएम ने प्रभारी सीडीओ पीपी त्रिपाठी, डीएसओ ब्रजेश कुमार शुक्ल और डिप्टी आरएमओ कौशलदेव की टीम गठित की। गांव में सवा दो हजार यूनिट ही पाई गई। फर्जीवाड़ा स्पष्ट होने व हाईकोर्ट की अवमानना पर डीएम ने रिपोर्ट शासन को भेजी जिस पर कार्रवाई की गई। डीएसओ ब्रजेश कुमार शुक्ल ने बताया कि जांच के बाद कार्रवाई के लिए डीएम को रिपोर्ट सौंप दी गई थी।

chat bot
आपका साथी