एसपी ने बदले दर्जन भर थानेदार

जिले की कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के मकसद से एसपी डॉ. एस चनप्पा ने दर्जन भर थानेदारों को इधर से उधर किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Sep 2018 11:47 PM (IST) Updated:Thu, 27 Sep 2018 11:47 PM (IST)
एसपी ने बदले दर्जन भर थानेदार
एसपी ने बदले दर्जन भर थानेदार

शाहजहांपुर : जिले की कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के मकसद से एसपी डॉ. एस चनप्पा ने दर्जन भर थानेदारों को इधर से उधर किया है। जिन थानेदारों को बदला गया है, उनमें सदर बाजार के प्रभारी डीसी शर्मा भी शामिल हैं।

शर्मा को रोजा थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। थाना रोजा प्रभारी निरीक्षक जसवीर ¨सह को थाना सदर बाजार भेजा गया है। प्रभारी निरीक्षक बिरजाराम को मदनापुर से थाना ¨सधौली भेजा गया है। ¨सधौली में तैनात प्रभारी निरीक्षक शरद मलिक को प्रभारी आजीआरएस बनाया गया है। वहीं थाना कांट निरीक्षक जसवीर ¨सह द्वितीय को पुवायां का प्रभार दिया गया है। जबकि पुवायां में तैनात प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार को कांट का प्रभार दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक कलान संजय ¨सह को प्रभारी निरीक्षक कटरा बनाया गया है। जबकि यहां तैनात प्रभारी निरीक्षक धनंजय ¨सह को क्राइम ब्रांच भेजा गया है। प्रभारी निरीक्षक इंद्र कुमार को क्राइम ब्रांच से गढि़या रंगीन थाने का प्रभारी बनाया गया है। वहीं गढि़या रंगीन में तैनात एसआइ इख्तिखार हुसैन को मदनापुर थाने का प्रभार दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक एंटी ह्यूमन ट्रैफ¨कग यूनिट के बृज किशोर मिश्रा को प्रभारी निरीक्षक मिर्जापुर बनाया गया है। मिर्जापुर में तैनात प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र ¨सह तोमर को प्रभारी निरीक्षक कलान बनाया गया है।

chat bot
आपका साथी