निगोही, रोजा व पुवायां में पेराई सत्र शुरू

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर : गुरुवार का दिन चीनी मिलों में पेराई सत्र शुरू होने के नाम रहा। निगोही

By Edited By: Publish:Fri, 28 Nov 2014 12:55 AM (IST) Updated:Fri, 28 Nov 2014 12:55 AM (IST)
निगोही, रोजा व पुवायां में पेराई सत्र शुरू

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर : गुरुवार का दिन चीनी मिलों में पेराई सत्र शुरू होने के नाम रहा। निगोही स्थित डालमिया चीनी मिल में विधायक रोशन लाल, रोजा शुगर व‌र्क्स में जीएम ने तथा सहकारी चीनी मिल पुवायां में विधायक शकुंतला देवी ने केन कैरियर में गन्ना डालकर पेराई सत्र की शुरुआत की। इस दौरान निगोही व पुवायां चीनी मिल में प्रथम बैलगाड़ी और ट्राली के किसानों को सम्मानित किया गया।

निगोही : डालमिया चीनी मिल निगोही के पेराई सत्र का शुभारंभ गुरुवार को किया गया। काशी से आए आचार्य राजेंद्र द्विवेदी एवं वेद प्रकाश मिश्र के मंत्रोच्चारण में मुख्य यजमान मिल के महाप्रबंधक गन्ना रनधीर सिंह ने यज्ञ भगवान को आहुतियां समर्पित कीं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला गन्ना अधिकारी ब्रजेश कुमार पटेल के साथ विधायक रोशन लाल, उप अधिशासी निदेशक नरेश चंद्र पालीवाल, पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनोद अवस्थी, महेश चंद्र द्विवेदी, तेजवीर सिंह, एसओ केके यादव ने मंत्रोच्चार तथा नारियल फोड़कर तथा केन कैरियर में गन्ना डालकर पेराई का शुभारंभ किया।

रोजा : रोजा शुगर व‌र्क्स रोजा का पेराई सत्र गुरुवार को विधिवत हवन पूजन एवं मंत्रोच्चार के साथ हुआ। अधिशासी अध्यक्ष बालकिशोर मालपाणी ने हवन पूजन किया तथा केन कैरियर में गन्ना डालकर पेराई सत्र का शुभारंभ किया।

पुवायां : सहकारी चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ विधायक शकुंतला देवी ने पूजन हवन के बाद केन कैरियर में गन्ना डालकर किया। मिल के जीएम विनोद कुमार अग्रवाल ने हवन पूजन किया। इसके बाद प्रथम बार गन्ना आपूर्ति करने वाले किसान रामदास की बैलगाड़ी का पूजन कर सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी