राशन की घटतौली के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

एसडीएम प्रेम प्रकाश अंजोर ने बताया कि ग्राम प्रधान ने उक्त मामले में शिकायत किया है। इसकी जांच करवाते हुए कार्रवाई की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Apr 2020 10:14 PM (IST) Updated:Sat, 04 Apr 2020 06:06 AM (IST)
राशन की घटतौली के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
राशन की घटतौली के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

संत कबीरनगर: विकास खंड के कुल्हड़िया गांव में राशन वितरण के दौरान घटतौली का मामला सामने आया है। नाराज ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ प्रदर्शन करके अधिकारियों से कार्रवाई करने की मांग की। ग्राम निवासी सईद अहमद, मुख्तार, सेराज, वीरेंद्र, उमेश, हरिकेश, मूलचंद्र, विमला, बुधना आदि ने बताया कि पांच यूनिट की जगह कोटेदार के द्वारा चार यूनिट का राशन दिया जा रहा है। सरकार ने दो रुपये प्रति किग्रा राशन का दाम तय किया है उसके बावजूद तीन रुपये की दर से वसूली की जा रही है। सभी ने कहा कि काम- धंधा बंद होने के कारण लोगों के पास पैसा नहीं है। अधिक मूल्य लिए जाने से राशन की उठान करने में दिक्कत हो रही है। घटतौली व अधिक दाम लिए जाने के मामले की जांच करवाया जाना आवश्यक है। एसडीएम प्रेम प्रकाश अंजोर ने बताया कि ग्राम प्रधान ने उक्त मामले में शिकायत किया है। इसकी जांच करवाते हुए कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी