समय को समझें, घर पर रहना सबसे बड़ी राष्ट्रभक्ति

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सह कार्यवाह भाष्कर मणि त्रिपाठी ने कहा कि वर्तमान समय संकट की घड़ी है। इसका मुकाबला हम सभी को सजगता से करना है। सावधानी अपनाकर शासन-प्रशासन के कार्यों में सहयोग देने की जरूरत है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Mar 2020 07:59 PM (IST) Updated:Tue, 24 Mar 2020 07:59 PM (IST)
समय को समझें, घर पर रहना सबसे बड़ी राष्ट्रभक्ति
समय को समझें, घर पर रहना सबसे बड़ी राष्ट्रभक्ति

संत कबीरनगर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सह कार्यवाह भाष्कर मणि त्रिपाठी ने कहा कि वर्तमान समय संकट की घड़ी है। इसका मुकाबला हम सभी को सजगता से करना है। सावधानी अपनाकर शासन-प्रशासन के कार्यों में सहयोग देने की जरूरत है। वर्तमान समय में घर पर रहना ही सबसे बड़ी राष्ट्रभक्ति है। स्वयं चेतें औरों को जागरूक करें। यही मातृभूमि व मानवता की सच्ची सेवा होगी।

---------------

संघ का पथ संचलन निरस्त

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ वर्ष प्रतिप्रदा कार्यक्रम इस बार निरस्त कर दिया गया। विक्रमी संवत के शुभारंभ की पूर्व संध्या पर सामूहिक एकत्रीकरण व पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवकों का पथ संचलन निकलता है। डा. केशव बलिराम हेडगेवार की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में करीब 1,600 स्वयंसेवक संचलन करते हैं।

------------------------

95 शाखाओं पर नहीं हो रही सामूहिक प्रार्थना

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में जिले में 95 दैनिक शाखाएं लगती हैं। कोरोना से बचाव के लिए संघ की शाखाएं अगली सूचना तक स्थगित हैं। एक दैनिक शाखा पर औसतन 24-30 स्वयंसेवक आते हैं।

chat bot
आपका साथी