गोल्डन निधि लिमिटेड कंपनी में चोरी का प्रयास

खलीलाबाद शहर मोती नगर वार्ड में स्थित गोल्डेन निधि लिमिटेड कंपनी का ताला तोड़कर चोरों ने घटना को अंजाम देने का प्रयास किया। कंपनी के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना की गतिविधियां कैद हैं। प्रबंधक ने पुलिस को तहरीर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 11:30 PM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 06:12 AM (IST)
गोल्डन निधि लिमिटेड कंपनी में चोरी का प्रयास
गोल्डन निधि लिमिटेड कंपनी में चोरी का प्रयास

जासं, संत कबीरनगर : खलीलाबाद शहर मोती नगर वार्ड में स्थित गोल्डेन निधि लिमिटेड कंपनी का ताला तोड़कर चोरों ने घटना को अंजाम देने का प्रयास किया। कंपनी के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना की गतिविधियां कैद हैं। प्रबंधक ने पुलिस को तहरीर दी है।

कंपनी के प्रबंधक बाबूलाल विश्वकर्मा ने बताया कि

शिवा गोल्डेन निधि लिमिटेड का प्रधान कार्यालय मोती नगर ईदगाह रोड खलीलाबाद में स्थापित है। गत 15 फरवरी को कार्यालय का कार्य समाप्त करने के बाद सभी कर्मचारी घर चले गये थे। अगले दिन रविवार को आवश्यक कार्य पड़ने पर दोपहर दो बजे वह और कंपनी के रकीबुल्लाह कार्यालय पहुंचे तो मुख्य दरवाजे पर लगे ताले को तोड़ने का प्रयास किया गया था। आसपास के लोगों के सहयोग से ताला खोलकर अंदर कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे के सिस्टम को चेक किया गया तो पता चला कि शनिवार को रात के चार बजे के करीब कुछ लोगों द्वारा ताला तोड़ने का प्रयास किया जा रहा था। कोतवाली प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि घटना की तहरीर मिली है जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी