सावधानी अपनाएं, कोरोना वायरस का खतरा घटाएं

कोरोना वायरस से लड़ने को सफाई कर्मचारियों ने सोमवार को शहर में जागरूकता रैली निकालकर बचाव के लिए सावधानी अपनाएं पर जोर दिया। सावधानी अपनाएं कोरोना वायरस का खतरा घटाएं स्लोगन के साथ पत्रक बांटकर नागरिकों को जागरूक किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Mar 2020 11:15 PM (IST) Updated:Mon, 16 Mar 2020 11:15 PM (IST)
सावधानी अपनाएं, कोरोना वायरस का खतरा घटाएं
सावधानी अपनाएं, कोरोना वायरस का खतरा घटाएं

संत कबीरनगर: कोरोना वायरस से लड़ने को सफाई कर्मचारियों ने सोमवार को शहर में जागरूकता रैली निकालकर बचाव के लिए सावधानी अपनाएं पर जोर दिया। सावधानी अपनाएं, कोरोना वायरस का खतरा घटाएं स्लोगन के साथ पत्रक बांटकर नागरिकों को जागरूक किया। उत्तर प्रदेश पंचायतीराज ग्रामीण सफाई कर्मी के तत्वावधान में निकली रैली में राजनेताओं, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कर्मियों और आमजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

विकास भवन के मुख्य द्वार पर सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे, जिलाधिकारी रवीश गुप्त ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। अपेक्षित सावधानियों पर अमल करते हुए वायरस से बचने के प्रति सुझाव दिया। संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाने व लक्षण दिखने पर तत्काल टोल फ्री नंबर पर सूचित करके स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराने की अपील की। साथ ही गांवों में जाकर बचाव के उपाय बताने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि खतरे से बचाव के लिए सरकार के साथ स्वास्थ्य विभाग गंभीर है। सभी को जागरूक रहकर सावधानी अपनानी होगी।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डा. बब्बन उपाध्याय, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. हरगोविद सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी उमाशंकर मिश्रा, उपायुक्त मनरेगा राकेश कुमार, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जिलाध्यक्ष शक्ति विकास उपाध्याय, मानसिंह यादव, संजय शर्मा, विवेक पांडेय, सजन लाल, उदयराज, रामभजन, कुलदीप कुमार मौर्या, धर्मेंद्र, शंभू यादव, सदानंद चौधरी, नरेंद्र कुमार, कृष्ण कुमार, अवधेश पाल सहित विभिन्न संगठनों के कर्मी मौजूद रहे। मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव, कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष परमहंस गौतम के नेतृत्व में निकली रैली, कलेक्ट्रेट, पुलिस लाइन, खलीलाबाद बाईपास, चंद्रशेखर तिराहा, गोला बाजार से बैंक चौराहा पहुंची।

chat bot
आपका साथी