महाविद्यालय की समस्याओं को लेकर भड़के छात्र

संतकबीर नगर : एचआरपीजी कालेज खलीलाबाद में मंगलवार को समस्याओं को लेकर छात्रों ने विरोध जताया। पेयजल,

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 10:48 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 10:48 PM (IST)
महाविद्यालय की समस्याओं को लेकर भड़के छात्र
महाविद्यालय की समस्याओं को लेकर भड़के छात्र

संतकबीर नगर : एचआरपीजी कालेज खलीलाबाद में मंगलवार को समस्याओं को लेकर छात्रों ने विरोध जताया। पेयजल, प्रकाश, पठन-

पाठन आदि की समस्या को लेकर हंगामा किया। अचानक हंगामा होने से महाविद्यालय प्रशासन को छात्रों को समझाने में मशक्कत करनी पड़ी। कार्यक्रम के पश्चात प्राचार्य से वार्ता व आश्वासन पर छात्र माने।

महाविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष अंशुमान ¨सह ने कहा कि परिसर में आरओ के लिए मशीन खराब है। छात्राओं के कक्षाओं में प्रकाश का समुचित प्रबंधन नहीं है। वाटर कूलर खराब पड़ा है, पेयजल की व्यवस्था को ठीक कराने के लिए पूर्व में शिकायत की गई लेकिन समस्या क समाधान नहीं हो सका। नियमित रूप से कक्षाएं नहीं चल रहीं कक्षाओं में टूटी कुर्सी रखी गई है। पुस्तकालय से फटी

किताबें दी जा रही है। शिक्षा व्यवस्था में सुस्ती बरती जा रही है। महिला छात्रावास में सुविधाओं का अभाव बना हुआ है।

बीएससी बायो में 250 छात्र-छात्राएं है इसमें माइक की व्यवस्था न होने से समस्या आ रही है। महाविद्यालय में मुख्य गेट पर अनावश्यक रूप से टोका टिप्पणी की जाती है।

इस मौके पर उपाध्यक्ष मनीष यादव, पुस्तकालय मंत्री संस्कार मिश्रा, शिवम वर्मा, रजत ¨सह, देवेश ¨सह, मयंक ¨सह, अंशुमान ¨सह श्रीनेत,

रतन ¨सह, संदीप, सूरज पांडेय, दीपक गुप्ता, विजय गुप्ता, आशुतोष शाही, अभिनव ¨सह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी