पट्टे की भूमि पर मनबढ़ों ने कर लिया कब्जा

जनपद के खलीलाबाद मेंहदावल व धनघटा तहसील में मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 01:31 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 05:12 AM (IST)
पट्टे की भूमि पर मनबढ़ों ने कर लिया कब्जा
पट्टे की भूमि पर मनबढ़ों ने कर लिया कब्जा

संतकबीर नगर : जनपद के खलीलाबाद, मेंहदावल व धनघटा तहसील में मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। खलीलाबाद में बस्ती परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक अनिल कुमार राय की कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने न केवल फरियादियों की समस्याएं सुनीं अपितु मिशन शक्ति के तहत नारियों के सम्मान की रक्षा व सुरक्षा करने के लिए अधिकारियों को शपथ भी दिलाई।

खलीलाबाद में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में दरुआ जप्तीमाफी गांव की जिलेबा देवी पत्नी रामवृक्ष ने कहा कि गरीब व भूमिहीन होने के कारण उन्हें पट्टा मिला था पर गांव के दो मनबढ़ों ने खरपतवार व छप्पर रखकर कब्जा कर लिया है। बरईपार पैठान गांव के रंगीलाल पुत्र सुखावन ने कहा कि उनके गांव में कुछ ऐसे लोगों को प्रधानमंत्री आवास दे-दिया गया जिनके पास पहले से पक्का मकान, खेती करने के लिए पर्याप्त भूमि व गाड़ी है। वहीं उनके जैसे तमाम गरीबों को आवास नहीं मिला। शिवापार गांव के सूर्यनाथ पुत्र जगदेव ने कहा कि नौ नवंबर 2019 को उनके घर में आग लग गई थी। इससे काफी क्षति हुई। हल्का लेखपाल व राजस्व निरीक्षक ने जांच करके अपनी रिपोर्ट दे दी है। कलेक्ट्रेट के आपदा बाबू उनकी फाइल को लटकाए हुए हैं। डीएम से तीन बार शिकायत करने पर भी अब तक सहायता राशि नहीं मिली। पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि आपसी सामंजस्य स्थापित करके शिकायतों का गुणवत्ता के साथ समय सीमा के अंदर निस्तारण करें। इसमें हीलाहवाली क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने स्वयं दूरभाष पर शिकायतकर्ताओं से बात करके सत्यापन के बारे में जानकारी प्राप्त की और पूछा कि वह निस्तारण की गुणवत्ता से सहमत हैं या नहीं। इस अवसर पर एसपी ब्रजेश सिंह, सीडीओ अतुल मिश्र, एसडीएम राज नारायण त्रिपाठी, सीओ गयादत्त मिश्र, तहसीलदार शशांक शेखर राय, बीडीओ सौरभ पांडेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कहां-कितने आए मामले ? तहसील : आए मामले: निस्तारण

खलीलाबाद : 52 : 04

मेंहदावल : 72 : 07

धनघटा : 103 : 35

योग : 227 : 46

chat bot
आपका साथी