परिषदीय विद्यालयों का कायाकल्प बनी चुनौती

प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में संसाधनों का अभाव

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 07:02 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 07:02 PM (IST)
परिषदीय विद्यालयों का कायाकल्प बनी चुनौती
परिषदीय विद्यालयों का कायाकल्प बनी चुनौती

संतकबीर नगर : शासन स्तर से परिषदीय विद्यालयों में कान्वेंट की भांति सुविधा और पढ़ाई की व्यवस्था करने की पहल चल रही है, लेकिन इन विद्यालयों में जरूरी सुविधाओं का ही अभाव बना हुआ है। जिले के नौ ब्लाक के 1247 विद्यालयों में आपरेशन कायाकल्प योजना के तहत मूलभूत सुविधाओं का उपलब्ध कराकर 18 पैरामीटर पर शत फीसद संतृप्त करना है। लेकिन अभी तक मानक पर कोई भी विद्यालय पूर्ण नहीं है। जबकि पिछले डेढ़ वर्ष पूर्व से ही 14 बिदुओं का लक्ष्य तय करके कार्य चल रहा है।

शासन परिषदीय विद्यालयों में अनुरक्षण व रखरखाव के लिए धन मुहैया कराता है। आपरेशन कायाकल्प योजना के तहत भवन निर्माण, पेयजल, बालक-बालिका शौचालय, रंगाई-पुताई, टाइल्स, विद्युतीकरण आदि कार्य कराना है। कायाकल्प योजना के तहत धन भी उपलब्ध कराया गया। सुविधा से संतृप्त कराकर प्रेरणा पोर्टल पर सूचना दर्ज करनी थी। लेकिन यहां जैसा काम होना चाहिए नहीं हो पाया। सर्वे में जिम्मेदारों की पोल खुलने लगी है। ब्लाक वार विद्यालय

ब्लाक - विद्यालय की संख्या -

बघौली - 147

बेलहर कला- 112

हैंसर बाजार- 148

खलीलाबाद - 181

मेंहदावल - 116

नाथनगर - 201

पौली - 89

सांथा - 113

सेमरियावां - 141

नौ ब्लाक- 1247 विद्यालय वर्तमान में यह है स्थिति

पैरामीटर -विद्यालय - प्रतिशत

शुद्ध सुरक्षित पेयजल - 1007 - 80.75

डेस्क- बेंच - 84 - 6.74

रसोई घर - 984 - 78.99

विद्युतीकरण- 988 - 79.23

बिजली वायरिग- 800 - 64.15

बालक शौचालय - 1004 - 80.51

बालिका शौचालय - 1033 - 82.84

दिव्यांग शौचालय - 03 - 0.24

शौचालय में जलापूर्ति- 705 - 56.54

शौचालय में टाइल्स - 693 - 55.57

कक्षा में टाइल्स - 224 - 19.96

श्यामपट्ट- 1109 - 88.53

रैंप रेलिग- 818 - 65.60

मल्टीपल हैंडवास यूनिट-755 - 60.71

रंगाई पोताई- 1100 -88.21 कलेक्ट्रेट में कल होगी बैठक

जिले के समस्त नगरीय, ग्रामीण क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों को आपरेशन कायाकल्प के तहत सुविधाओं से संतृप्त कराने को 19 जून को शाम चार बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक होगी। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में होनी वाली बैठक में सीडीओ, परियोजना निदेशक के साथ ही शिक्षा विभाग व अन्य विभागों के अधिकारी शामिल होंगे। विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं कायाकल्प योजना के तहत उपलब्ध कराई जा रही है। इसके लिए खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित किया गया है। ब्लाक स्तर प्रधानों की आनलाइन व आफलाइन बैठकें करके कार्य के संबंध में जानकारी दी जाएगी। विद्यालय खुलने से पहले कार्य पूरा कराने का प्रयास किया जा रहा है।

सत्येंद्र कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

chat bot
आपका साथी