मरीजों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराएं

अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. पुष्कर आनंद ने शनिवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण कर वहां की हकीकत देखी और मरीजों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। कहा कि स्वास्थ्य कार्यक्रमों का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करें और पात्रों तक इसका लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें। सुबह जिला अस्पताल पहुंचे अपर निदेशक ने सबसे पहले इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Jan 2019 11:59 PM (IST) Updated:Sat, 05 Jan 2019 11:59 PM (IST)
मरीजों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराएं
मरीजों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराएं

महराजगंज: अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. पुष्कर आनंद ने शनिवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण कर वहां की हकीकत देखी और मरीजों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। कहा कि स्वास्थ्य कार्यक्रमों का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करें और पात्रों तक इसका लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें। सुबह जिला अस्पताल पहुंचे अपर निदेशक ने सबसे पहले इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया। यहां मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने जनरल वार्ड, ओपीडी, ब्लड बैंक, लेबर रूम की स्थिति का भी जायजा लिया। सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड के सिविल कार्यों का निरीक्षण के दौरान इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. आरबी राम ने महिला चिकित्सक, आर्थो सर्जन और पैथालाजिस्ट की कमी की बात एडी हेल्थ के समक्ष रखी। पूछताछ में सामने आया कि डा. विभूती शुक्ला परतावल, डा. शालिनी वर्मा परतावल, डा. श्वेता वर्मा सीएचसी महराजगंज, नेत्र चिकित्सक संजीव कुमार का स्थानांतरण पिछले माह जिला अस्प्ताल के लिए हुआ, लेकिन करीब पंद्रह दिनों बाद भी वे चिकित्सक रिलीव नहीं हुए, जिसके कारण यहां चिकित्सकों की कमी बनी हैं। अपर निदेशक ने कहा कि शीघ्र इस पर सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने बाहर परिसर का भी निरीक्षण किया और साफ सफाई के निर्देश दिया। इस अवसर पर सभी चिकित्सक व कर्मचारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी