वेलेंटाइन डे पर हुए एक-दूजे के

संतकबीरनगर : मंगलम सेवा समिति खलीलाबाद द्वारा गुरुवार को खलीलाबाद सब्जी मंडी रोड स्थित किशोर धर्मशा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Feb 2019 09:57 PM (IST) Updated:Thu, 14 Feb 2019 09:57 PM (IST)
वेलेंटाइन डे पर हुए एक-दूजे के
वेलेंटाइन डे पर हुए एक-दूजे के

संतकबीरनगर : मंगलम सेवा समिति खलीलाबाद द्वारा गुरुवार को खलीलाबाद सब्जी मंडी रोड स्थित किशोर धर्मशाला में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन परम्परागत ढंग से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्वांचल समिति के चेयरमैन ए के सिन्हा एवं विशिष्ट अतिथि पूर्वाचल बैक के क्षेत्रीय प्रबन्धक प्रफुलित श्रीवास्तव सहित सभी अतिथियों ने नव दंपतियों को आर्शिवाद दिया। मंगलम सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर वर्मा के प्रयास से समिति के सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों के सहयोग से 14 फरवरी को सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने मंगलम सेवा समिति कार्यो की सराहना किया तथा नवदंपतियों को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्वांचल बैंक के चेयरमैन ए के सिन्हा ने कहा कि मंगलम सेवा समिति का कार्य बहुत ही सराहनीय है धार्मिक एवं अन्य क्षेत्रों के उद्देश्य एवं समाज के नया संदेश देने के लिए जो बीणा उठाया है वह सार्थक हो रहा है। उन्होने समिति के सभी पदाधिकारियों के प्रति आभार ज्ञापित किया। मंगलम सेवा समिति द्वारा 11 कन्याओं में उषा, कुमारी सावरमती, कुमारी मधुबाला, कुमारी रूकमणि, शालिनी, सीमा, राधिका, कविता, ज्योति, वृन्दावती एवं देवीका के अभिभावको द्वारा जो विवाह उन्होने अपने बेटियो के लिए खोजा था उनका विवाह आज सामूहिक विवाह कार्यक्रम में हिन्दू धर्म रीति रिवाज से कराया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ परिग्रहण संस्कार प्रीतिभोज, शहर भ्रमण विदाई के साथ सम्पन्न हुआ। सामूहिक विवाह कार्यक्रम को सम्पन्न कराये जाने में संरक्षक मण्डल के राधेश्याम वर्मा, डा0 एन0एन0 श्रीवास्तव, प्रहलाद वर्मा, सुरेन्द्र सोनी, गंगा ¨सह सैंथवार, दिनेश बहादुर ¨सह, आनन्द कुमार, राम कुमार वर्मा आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी