निजी अस्पताल के प्रबंधक, चिकित्सक, स्टाफ नर्स और आशा कार्यकर्ता पर मुकदमा

संतकबीर नगर कोतवाली खलीलाबाद के ग्राम बूधाकला निवासी महिला का पेट चीरकर बच्चा चोरी करन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 11:54 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 11:54 PM (IST)
निजी अस्पताल के प्रबंधक, चिकित्सक, स्टाफ नर्स और आशा कार्यकर्ता पर मुकदमा
निजी अस्पताल के प्रबंधक, चिकित्सक, स्टाफ नर्स और आशा कार्यकर्ता पर मुकदमा

संतकबीर नगर: कोतवाली खलीलाबाद के ग्राम बूधाकला निवासी महिला का पेट चीरकर बच्चा चोरी करने व महिला की मौत के मामले में मृतक के पति की तहरीर पर पुलिस ने हास्पिटल के प्रबंधक, चिकित्सक, स्टाफ नर्स और आशा कार्यकर्ता पर बुधवार को मुकदमा दर्ज किया।

मृतका के पति रामकिशोर ने तहरीर में लिखा है कि उनकी पत्नी सुनीता गर्भवती थी और उसके पेट में दो बच्चे थे। आठ अक्टूबर की सुबह नौ बजे के करीब प्रसव के दौरान आशा कार्यकर्ता के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चुरेब एंबुलेंस से लाया गया। सुबह 10 बजे नार्मल एक बच्ची का जन्म हुआ। थोड़ी देर बाद प्रार्थी को बताया गया कि दूसरा बच्चा उल्टा है और इनको किसी और अस्पताल लेकर जाइए। रामकिशोर पत्नी को लेकर खलीलाबाद में ओम हास्पिटल लेकर पहुंचे और पत्नी को भर्ती कर दिया। दो बजे दिन में चिकित्सक ने कहा कि सुनीता काफी गंभीर है अब इनको लेकर इलाज के लिए गोरखपुर जाना पड़ेगा। अस्पताल से गोरखपुर ले जाने के लिए जब निकाला गया तो पत्नी बिल्कुल शांत थी। गोरखपुर पहुंचने पर पता चला कि उनकी पत्नी की मौत हो गई है। इसके बाद वह अपनी पत्नी का शव लेकर घर चले आए। घर पर औरतों ने देखा कि सुनीता के पेट का आपरेशन हुआ है। इसकी शिकायत जब खलीलाबाद ओम हास्पिटल पर की गई तो कर्मियों ने बच्चा भी वापस नहीं किया और जानमाल की धमकी देकर भगा दिया गया। रामकिशोर ने पत्नी के शरीर से अन्य पार्ट निकालने का आरोप लगाया है। कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि मृतका के पति की तहरीर पर हास्पिटल प्रबंधक, चिकित्सक, स्टाफ नर्स व आशा कर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

chat bot
आपका साथी