नालियां जाम, बाधित हो रही जलनिकासी

संतकबीर नगर: जाम नालियों से जल निकासी व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है। इससे नागरिकों की समस्या

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Feb 2017 11:46 PM (IST) Updated:Sat, 25 Feb 2017 11:46 PM (IST)
नालियां जाम, बाधित हो रही जलनिकासी
नालियां जाम, बाधित हो रही जलनिकासी

संतकबीर नगर: जाम नालियों से जल निकासी व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है। इससे नागरिकों की समस्याएं बढ़ती चली जा रही है। घरों का गंदा पानी इधर से उधर फैल रहा है। शहर के नाले-नालियां कूड़े-करकट से पटी है। डीघा-सरैया मार्ग, पुलिस लाइन मार्ग, बंजरिया- नेदुला मार्ग, त्रिपाठी मार्केट, गोला बाजार, मोती नगर आदि स्थानों जल निकासी बाधित हो रही है। यह स्थिति तब है जब अभियान के तहत नाले-नालियों की सफाई कराई गई। गोला बाजार उत्तरी में मुहल्ले की नालियों का पानी उलटा बहने से अगल से समस्या खड़ी हो गई है। शिकायत के बाद भी विभाग बेपरवाह बना हुआ है।

नपा प्रभारी प्रभारी अधिशासी अधिकारी उमाकांत ने बताया कि साफ-सफाई अभियान के तहत चल रहा है। प्रतिदिन के कार्य की समीक्षा भी की जा रही है। जहां भी शिकायत मिलेगी तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी