जिला पंचायत अध्यक्ष पद को लेकर सियासत गरमाई

संत कबीर नगर : जिला पंचायत अध्यक्ष पद के टिकट को लेकर भाजपा में शुक्रवार को सियासत गरमा गई। टिकट की

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Aug 2017 11:33 PM (IST) Updated:Fri, 18 Aug 2017 11:33 PM (IST)
जिला पंचायत अध्यक्ष पद को लेकर सियासत गरमाई
जिला पंचायत अध्यक्ष पद को लेकर सियासत गरमाई

संत कबीर नगर : जिला पंचायत अध्यक्ष पद के टिकट को लेकर भाजपा में शुक्रवार को सियासत गरमा गई। टिकट की आस लगाए वार्ड नं 4 से बीजेपी के जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र पांडेय को पार्टी द्वारा टिकट न देकर नीना देवी को टिकट दिया गया जिससे वीरेंद्र पांडेय के समर्थकों में खासी नाराजगी देखने को मिली। वीरेंद्र पांडेय को टिकट नहीं दिए जाने को लेकर शुक्रवार की शाम वीरेंद्र पांडेय के दर्जनों समर्थकों ने मेहदावल विधायक राकेश ¨सह बघेल का धर्मसिंहवा चौराहे पर पुतला दहन किया तथा पार्टी के टिकट पर चुन कर आए सदस्य को टिकट नहीं देने के फैसले को आत्मघाती फैसला बताया। इस बारे में बात करने पर जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र पांडेय ने बताया कि हमारा परचा खुद जिलाध्यक्ष राम ललित चौधरी ने ये कह कर खरीदा था कि आप का टिकट फाइनल है और जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी लेकिन विधायक और जिलाध्यक्ष की मिलीभगत से हमारा टिकट कटवा कर लोकतंत्र की हत्या की गई और पार्टी कार्यकर्ता को नजरअंदाज करके पार्टी से बाहर के व्यक्ति को टिकट दिया गया। इस बारे में बात करने पर मेहदावल विधायक राकेश ¨सह बघेल ने कहा कि टिकट बांटने का काम पार्टी और संगठन का है। वीरेंद्र पांडेय द्वारा लगाया गया आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है और इससे मेरा कोई लेना देना नहीं है।

chat bot
आपका साथी