अपराधियों के सत्यापन के लिए पुलिस ने चलाया अभियान

एसपी के निर्देश पर जनपद में पुलिस ने 75 लोगों का किया सत्यापन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Jan 2022 11:19 PM (IST) Updated:Fri, 21 Jan 2022 11:19 PM (IST)
अपराधियों के सत्यापन के लिए पुलिस ने चलाया अभियान
अपराधियों के सत्यापन के लिए पुलिस ने चलाया अभियान

संतकबीर नगर: एसपी डा. कौस्तुभ के निर्देश पर लुटेरे सहित अन्य अपराधियों के खिलाफ शुक्रवार को अभियान चलाकर उनका सत्यापन किया गया। इस दौरान ऐसे 75 अपराधियों का सत्यापन किया गया। एसपी ने बताया कि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए सभी पुलिस क्षेत्राधिकारियों को अपराधियों के सत्यापन के लिए कहा गया था। अभियान में थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी व हल्का प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में सभी लुटेरे अपराधियों के घर पर पहुंचकर भौतिक सत्यापन किया गया । एसपी ने बताया कि सत्यापन के दौरान 11 लुटेरे जेल में निरुद्ध पाये गए। 36 लुटेरे घर पर मौजूद मिले, जबकि 22 लुटेरों के परदेश में निवास करने की जानकारी मिली। परदेश में रहने वाले लुटेरों का सत्यापन दूरभाष द्वारा किया गया, दो लुटेरे मृत पाये गये । एसपी ने बताया कि फरार चल रहे लुटेरे के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। चेकिग के दौरान मौजूद मिले लुटेरे अपराधियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे लुटेरे और अन्य अपराधियों की गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखे। जिससे कि चुनाव के दौरान अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके। टीईटी परीक्षा तैयारी को लेकर एसपी ने की बैठक

संतकबीर नगर : पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ ने शुक्रवार को पुलिस लाइन सभागार कक्ष में आगामी उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को सकुशल व नकल विहीन संपन्न कराने के लिए पुलिसकर्मियों के साथ बैठक की। एसपी ने कहा कि परीक्षा के दौरान कोविड प्रोटोकाल का पालन कराया जाए। संदेह होने पर परीक्षार्थी का पूरा डाटा चेक करें। एएसपी संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक यातायात बृजेश यादव व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद विजय नारायण प्रसाद, थानाध्यक्ष दुधारा सर्वेश राय को यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रखने के लिए निर्देशित किया गया। जिससे कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने व परीक्षा समाप्ति के बाद अपने अपने गंतव्य स्थान में जाने में दिक्कत न हो। मौके पर क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्र व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी