लापता हिस्ट्रीशीटरों की तलाश

कानपुर घटना के बाद पुलिस जिले के हिस्ट्रीशीटरों की कुंडली खंगालने में जुटी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 10:26 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 10:26 PM (IST)
लापता हिस्ट्रीशीटरों की तलाश
लापता हिस्ट्रीशीटरों की तलाश

संत कबीरनगर : कानपुर घटना के बाद पुलिस जिले के हिस्ट्रीशीटरों की कुंडली खंगालने में जुटी है। यहां 375 हिस्ट्रीशीटर हैं। 24 जेल में हैं तो 293 परिवार के साथ घर पर हैं। 58 हिस्ट्रीशीटर वर्तमान में कहां हैं, क्या कर रहे हैं, किसी को पता नहीं है। इसको एसपी ने काफी गंभीरता से लिया है और कार्रवाई का निर्देश दिया है। इसके बाद पुलिस थानेवार इनकी लोकेशन और गतिविधियों की जानकारी इकट्ठा करने में जुटी है।

---------

हिस्ट्रीशीटरों की सूची

थाना हिस्ट्रीशीटरों की संख्या लापता

खलीलाबाद- 80- 6

दुधारा- 48- 10

धनघटा- 52- 7

महुली- 52- 12

मेंहदावल- 49- 10

बखिरा- 61- 6

धर्मसिंहवा- 12- 4

बेलहर कला- 12- 3

----------------------

जनपद के टॉप टेन अपराधी

-कोतवाली खलीलाबाद के मोती नगर मोहल्ले का महताब आलम, अंसार टोला का जान मोहम्मद उर्फ जानू। दुधारा थाना क्षेत्र के साफियाबाद का मोहम्मद ताहिर व मोहम्मद इश्हाक। धनघटा थाना क्षेत्र के मेहतापुर का मजीबुर्रहमान, धुसवा का रामप्रीत उर्फ झिनकू। महुली थाना के महोबरा का शैलेष यादव और सेंदूरिया निवासी शिवम यादव। मेंहदावल थाना क्षेत्र के नौदरी का पिटू उर्फ रणधीर सिंह। बखिरा थाना क्षेत्र के सिहटीकी का सूरज सिंह।

--------------

जिले के लापता हिस्ट्रीशीटरों की तलाश के साथ ही टॉप टेन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सक्रिय है। पुलिस लापता हिस्ट्रीशीटर के घरों पर निगरानी कर रही है। परिवार के संपर्क में भी यह नहीं हैं।

-ब्रजेश सिंह, पुलिस अधीक्षक

chat bot
आपका साथी