चोरी की मोटरसाइकिल के साथ आरोपित गिरफ्तार

कोतवाली खलीलाबाद के डीघा बाइपास के पास वाहन चेकिग के दौरान पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Jan 2020 11:33 PM (IST) Updated:Sun, 19 Jan 2020 11:33 PM (IST)
चोरी की मोटरसाइकिल के साथ आरोपित गिरफ्तार
चोरी की मोटरसाइकिल के साथ आरोपित गिरफ्तार

संतकबीर नगर : कोतवाली खलीलाबाद के डीघा बाइपास के पास वाहन चेकिग के दौरान पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया। यह मोटरसाइकिल खलीलाबाद शहर के बरईटोला से बीते छह जनवरी को चोरी की गई थी। आरोपित की निशानदेही पर खलीलाबाद-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बंगलाताल के पास से एक और मोटरसाइकिल बरामद हुई जो गोरखपुर जिले से चोरी की गई थी।

कोतवाली के एसएसआई सुभाष मौर्य और औद्योगिक चौकी प्रभारी बलराम पांडेय अपने हमराहियों के साथ शनिवार की देर रात डीघा बाइपास पर वाहन चेकिग कर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल चलाते हुए एक युवक आते दिखा। रुकने के लिए इशारा करने पर उसने भागने का प्रयास किया। पुलिसकर्मियों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि यह मोटरसाइकिल चोरी की है। मोटरसाइकिल की बारे में जानकारी लेकर वाहन स्वामी से संपर्क किया गया। रामफेर चौरसिया निवासी बरईटोला कोतवाली खलीलाबाद मौके पर पहुंचे। उन्होंने इसे अपनी मोटर साइकिल बताया। पकड़े गए आरोपित की पहचान शिव नारायण पांडेय निवासी पिपरा सिहटीकर थाना बखिरा के रूप में हुई। उसकी निशानदेही पर एक और मोटर साइकिल बरामद की गई। इसे उसने गोरखपुर जिले के गोरखनाथ थानाक्षेत्र के जटेपुर से चोरी करने की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया।

chat bot
आपका साथी